Law Legends

Banner

INCOME TAX ACT SECTION 115BBA TAX ON NON-RESIDENT SPORTSMEN OR SPORTS ASSOCIATIONS

Q.1- यह section किस पर applicable होता है?
Ans. - यह section non-resident और non-citizen sportsman, sports association और entertainer पर applicable होता है.

Q.2- इस section में कौन सी income taxable होती है?
Ans. - इस section में following income taxable होती है:
• Sportsman द्वारा following sources से received Income:
• India में किसी game या sport में Participation के लिए (other than income from section 115BB – e.g. Winnings from lottery, horse racing etc);
• Advertisement से कोई income हो रही है;
• किसी newspaper, magazine, or journal में sports से related article में contribution दिया गया हे जिसके कारण कोई income हो रही हो.
• Nonresident sports association या institution को किसी sports के सम्बन्ध में कोई granted amount paid किया गया हे या paid किया जाना हे लेकिन इसमें wining from lottery , cross word puzzle को include नहीं किया गया है;
• Person जो India का citizen नहीं हे or non-resident person है, उसके द्वारा India में कोई performance किया गया है being an entertainer, जिसके कारण उसे कोई amount मिली है या मिलने वाली है.

Q.3- इस section में rate of tax क्या होगा?
Ans. - इस section के लिए rate of tax 20% (plus surcharge और cess) applicable होगा.

Q.4 – क्या assesse इस section की income के against कोई deduction या allowance claim कर सकता है?
Ans. - नहीं, assesse इस section की income के respect में कोई भी deduction claim नहीं कर सकता है.

Q.5 - क्या इस section में taxable income पर TDS deduct करना ज़रूरी है?

Ans. - हाँ, जो person payment कर रहा है responsible होगा TDS deduct करने के लिए u/s 194E 20 % के rate से.

Q.6- क्या assesse को 139(1) में return file करना ज़रूरी है?
Ans. - Assessee को section 139 (1) में return file करना जरुरी नहीं है अगर उसकी total income में सिर्फ इस section में बताई गयी income है और ऐसे Income पर TDS deduct कर लिया गया है.

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!