Law Legends

Banner

INCOME TAX ACT SECTION 206CCA SPECIAL PROVISION FOR COLLECTION OF TAX AT SOURCE FOR NON-FILERS OF INCOME-TAX RETURN

Q.1 - इस section के provision क्या बोलते है?
Ans. - इस act के किसी भी अन्य provisions में कुछ भी लिखा हो, जहाँ Chapter 17BB में दिए provisions के according, किसी person ने कोई sum या amount, specified person से receive किया है, or source पर tax collect करने की requirement है तब following rate में से जो भी rate ज्यादा होगी उस rate से tax charge किया जाएगा-
• इस act के relevant provisions के अनुसार जिस rate से tax चार्ज किया जाना हे उसकी double rate; या
• 5% की rate,
दोनों में से जो भी rate ज़्यादा होगी उस rate से tax collect किया जाएगा.

Q.2 - Specified person इस section में किसे कहा गया है?
Ans. - इस section के लिए Specified Person निचे दिए गए points के अनुसार देखेंगे:-
• क्या person ने last financial year का income tax return file नही किया हैं?
• क्या person ने last तो last financial year का income tax return file नही करा हैं?
• क्या person के account में last year में TDS और TCS मिलाकर Rs.50,000/- से ज़्यादा था?
• क्या person के account में last year तो last financial year में TDS और TCS मिलाकर मिलाकर Rs.50,000 रूपए से ज़्यादा था?
• और यदि 4 condition fulfil हो जाती हैं तो ही वह specified person कहलाएगा.

Q.3 - Specified person को क्या example से समझ सकते है?
Ans. - अब example से समझते हैं specified person कैसे देखेंगे. मान ले की हमें June 2022 में TCS collect करना है तो हम person का financial year 20-21 और 19-20 का RETURN देखेंगे क्योंकि , financial year 20-21 की due date according तो section 139 (1) जुलाई अभी complete नही हुई हैं.
अब दूसरे example में मान ले की हमें Dec 2022 में TCS collect करना हैं तो हम person का FY 21-22 और 20-21 का Return देखेंगे क्योंकि, financial year 20-21 की due date according to section 139 (1) जुलाई complete हो गई हैं.

Q.4 - अगर किसी Specified person पर section 206CC के provision इस section के अलावा भी apply होते है तो rate कैसे applicable होंगे?
Ans. - अगर किसी Specified person पर section 206CC के provision इस section के अलावा भी apply होते है तो इस section में जो भी higher rate होगा वो और साथ ही section 206CC के rate भी applicable होंगे.

Q.5 - Section 206C मे issue किए जाने वाला certificate कौन से case मे issue नहीं किया जाएगा?
Ans. - Section 206C के Sub section (9) के अन्दर कोई भी certificate issue नहीं किया जाएगा जब तक की application में applicant का PAN mention नहीं किया गया हो.

Q.6 – अगर PAN collector को दिया गया था वो invalid है या collectee का नहीं है, उस case मे क्या होगा?
Ans. - अगर PAN collector को दिया गया था वो invalid है या collectee का नहीं है उस case मे ऐसा मान लिया जाएगा की वो collectee ने PAN दिया ही नहीं और 206CC के sub section 1 के provision apply होंगे.

Q.7 - क्या इस section के provision Non-resident पर apply होंगे?
Ans. - इस section के provision Non-resident पर apply नहीं होंगे अगर उनका Permanent establishment India मे नहीं है.

Q.8 - Permanent Establishment से क्या मतलब है?
Ans. - यहा Permanent Establishment मतलब एक fixed place of business जहाँ से enterprises के business को wholly या partially चलाया जा रहा हे.

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!