Q.1 – Section 80EEA की deduction कौन से assesse को मिलेगी?
Ans. - Section 80EEA deduction केवल individual assesse जो resident or non-resident both को दी जाएगी.
Q.2 – Section 80EEA की deduction कौन से case में मिलेगी?
Ans. - अगर किसी Individual assessee ने Financial institution से residential house property acquire करने के लिए loan लिया है तो ऐसे case में उस loan के interest के payment पर Section 80EEA के द्वारा deduction allow की जाएगी.
Q.3 - Section 80EEA में maximum कितनी deduction allow की जाएगी?
Ans. - इस section में section 24 के अलावा 1 लाख 50 हजार रूपए के interest तक की deduction allow की जाएगी.
Q.4 - Section 80EEA की deduction कौन सी condition में claim कर सकते है?
Ans. – Section 80EEA की deduction following condition में claim की जा सकती हैं:-
• यह deduction assessment year 01-04-2020 या उसके बाद के assessment years के लिये available है;
• इस section में deduction उन ही loan के interest पर मिलेगी जो loan 01-04-2019 से 31-03-2022 के बीच में sanction किए गए है;
• Residential house property की Stamp duty value 45 लाख रूपए से ज्यादा नही होनी चाहिये;
• Loan sanction के time assessee के पास कोई भी residential house property नही होनी चाहिये इसका मतलब है यह section सिर्फ first time residential house acquire करते time ही applicable होगी.
Q.5 – Assessee section 80EE में eligible नहीं है तो क्या section 80EEA में deduction claim कर सकता है?
Ans. - यह section उन individual assessee के लिए भी available है जो section 80EE में eligible नही है.