Q.1 – Section 80JJA की deduction कौन से case में मिलेगी?
Ans. - इस section में assessee की gross total income में किसी ऐसे business से profits and gains include हैं जो bio-degradable waste के collection, process, या उसके treatment का काम करता है जो power generation करने में, bio-fertilizers बनाने में, bio-pesticides बनाने में या other biological agents produce करने में जेसे bio-gas produce करने में या pellets बनाने में, fuel generation के लिए, briquettes बनाने के लिए या organic खाद बनाने के लिए किया जाता है तो उस business से जो भी profit earn किया गया है वो exempt होगा.
Q.2 - Section 80JJA की deduction कितने period तक मिलेगी?
Ans. - इस section में 5 लगातार assessment year’s के लिए profit exempt कर दिया जाएगा.
Q.3 – Section 80JJA में 5 year का time कहाँ से calculate होगा?
Ans. – इस section मे 5 assessment years का time जिस previous year में business commence हुआ है उसके assessment year से count किया जाएगा.