Q.1 – Section 80TTB की deduction कौन से case में मिलेगी?
Ans. - Section 80TTB senior citizen के लिए applicable है, अगर assessee senior citizen है और उसकी gross total income में ऐसी income भी include है जो deposits पर मिला interest amount है और यह interest उसे Bank से receive हुआ हो या Cooperative society जो banking business करती है उनसे receive हुआ हो या Post office, से receive हुआ होतो उसे deduction इस section मे मिल जायेगी.
Q.2 – Section 80TTB में maximum कितना deduction मिलेगा?
Ans. - यदि interest का amount Rs 50 हजार से कम हैं तो पूरी amount की deduction मिलेगी और other case मैं Rs 50 हजार तक के amount की deduction मिलेगी.
Q.3 - Section 80TTB में deduction कौन से case में नही मिलेगा?
Ans. – Following person को 80TTB की deduction नही मिलेगी:
• Companies, LLP, AOP, BOI या partnership firms को interest income पर section 80TTB का benefit नही मिलेगा;
• Saving account जिसे held किया गया है firm, AOP या BOI के द्वारा या इनके behalf पर तब ऐसे saving account से जो Interest received हुआ हे ऐसे interest पर section 80TTB के under firm के partner या AOP या BOI के member की gross total income को compute करते समय deduction नहीं मिलेगी.
Q.4 – Income अगर basic exemption से कम है तो क्या इस section में deduction मिलेगी?
Ans. – इस section में deduction सिर्फ तब ही मिलेगी जब assessee की income, basic exemption limit जो chargeable to tax है से ज्यादा है (इसका मतलब है assessee की income जब 2 लाख 50 हजार से ज्यादा है).