Q.1 - कौन सी activities को consideration के बिना supply माना जाएगा?
Ans. – निचे दी गई सभी activities को consideration के बिना supply माना जाएगा:-
• Business assets का permanent transfer या disposal के case में जहाँ Input Tax Credit को उन assets पर avail किया है;
• Goods या services या दोनों की supply related persons के बीच या distinct persons के बीच जब business को चलाने में या उसे आगे बढ़ाने के लिए बनाया गया हो, लेकिन अगर employer द्वारा employee को 50 हज़ार से ज्यादा का gift नहीं देता है तो उसे supply में नहीं include नहीं किया जाएगा;
• Principal द्वारा agent को goods supply किया गया है जहाँ पर agent principal के behalf पर goods supply करता है या agent द्वारा principal को goods supply किया गया है, जहाँ पर agent principal के behalf पर goods की supply लेता है;
• किसी person द्वारा किसी related person से या India के बाहर उसके किसी दूसरें establishments से business के दौरान या आगे बढ़ाने के लिए services का import.