Q.1- यह section कब से applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.
Q.2 - Presumption of culpable mental state को समझने के लिए और दूसरे कौन से sections या rules को refer करना होगा?
Ans. - Presumption of culpable mental state को समझने के लिए CGST Act, 2017 के Section 135 को refer कर सकते हैं.
Q.3 - Culpable Mental State क्या include करता है?
Ans. - Culpable Mental State include करता है जब कोई offence (under this Act or Rule) करते समय accused का Intention, Motive, Knowledge of a fact and belief in और Reason to believe है.
Q.4 - Culpable Mental State कब माना जाएगा?
Ans. - Culpable Mental State तभी माना जाएगा जब court को कोई reasonable doubt ना हो, और court सिर्फ probability के basis पर उसे Culpable Mental State नहीं माना जाएगा.
Q.5 - Culpable Mental State को prove करने का burden किस पर रहेगा?
Ans. - इस Act में जहाँ किसी offence जिस पर prosecution हो और जिसके लिए accused की ओर से एक दोषी मानसिक स्थिति culpable mental state की आवश्यकता होती है means Culpable Mental State of the accused, वहा पर court ये मान लेगी की accused मानसिक स्थिति का दोषी है लेकिन court यहाँ पर accused को यह prove करने का मौका देगी, की वह accused मानसिक स्थिति का दोषी नहीं है.