Law Legends

Banner

Section 142: Miscellaneous Transitional Provisions

Q.1 - यह section कब applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.

Q.2 - अगर existing law में duty paid goods return कर दिए जाते है तब registered person को refund मिलेगा?
Ans. - Following conditions fulfil होने पर registered person को refund मिल जाएगा:
• अगर duty existing law के under removal या सेल के time pay कर दी गई हो.
• Sales return same registered person के किसी भी place of business में होना चहिये.
• ऐसे goods जो GST के introduce होने की date (i.e. appointed date) से 6 months पहले remove किए गए और GST के introduce होने की date से 6 months के अन्दर अन्दर return किए जा चुके हो.
• अगर goods time limit में return नहीं होते तो registered person को refund नहीं मिलेगा.
• Sales return किसी unregistered person द्वारा किया जाना चाहिये. अगर यह goods registered person द्वारा return किए जायेंगे तो supply मान लिया जाएगा.

Q.3 - Appointed day के पहले enter किए contract में हुए price changes का क्या treatment होगा?
Ans.- जहाँ appointed day से पहले किए गए किसी contract में goods या services या दोनों के price को appointed day के बाद बढाया या घटाया जाता है, तो registered person के लिए change की extent तक की amount को outward supply माना जाएगा.
FOR UPWARD REVISION: Registered person ऐसे case में 30 days के अन्दर supplementary invoice या debit note issue करेंगे.
FOR DOWNWARD REVISION: Registered person ऐसे case में 30 days के अन्दर credit note issue करेंगे. यहाँ registered person की tax liability तब reduce की जाएगी जब credit note के recipient ने भी input tax credit reduce किया हो.

Q.4 - Existing law में paid tax की amount का refund अगर appointed date के बाद या पहले claim किया जाये तो क्या provision है?
Ans. - ऐसे case में Appointed day पर या उससे पहले या बाद में किसी person द्वारा CENVAT credit, duty, tax, interest या अन्य किसी existing law में paid कोई amount के, refund का claim existing law के according cash में किया जाएगा, लेकिन जहाँ CENVAT credit का कोई claim partially या फिर fully reject कर दिया जाता है, तो वह amount lapse मानी जाएगी. अगर कोई CENVAT credit की amount इस act मतलब GST में carry forward कर दी गई है, तो उस CENVAT credit का refund नही मिलेगा.

Q.5 - Existing law में किए गए goods या services के export पर paid tax की amount का refund अगर appointed date के बाद या पहले claim किया जाये तो क्या provision है?
Ans.- ऐसे case में appointed date के बाद में किए गए refund claim को existing law के provisions के according दिया जाएगा, लेकिन जहाँ CENVAT credit का कोई claim partially या फिर fully reject कर दिया जाता है, तो वह amount lapse मानी जाएगी. अगर कोई CENVAT credit की amount इस act मतलब GST में carry forward कर दी गई है, तो उस CENVAT credit का refund नही मिलेगा.
[expand title="Read More" swaptitle="Read Less"]
Q.6 - अगर existing law के अंडर किसी CENVAT credit से related appeal, review या reference filed की जाती है appointed date के बाद या पहले तो क्या provision है?
Ans. - ऐसे case में appeal, review या reference को existing law के provisions के अनुसार dispose off किया जाएगा और credit की amount जो refund के लिए accept कि गई है उसका refund cash में दिया जाएगा, लेकिन जहाँ CENVAT credit का कोई claim partially या फिर fully reject कर दिया जाता है, तो वह amount lapse मानी जाएगी. अगर कोई CENVAT credit की amount इस act मतलब GST में carry forward कर दी गई है, तो उस CENVAT credit का refund नही मिलेगा.

Q.7 - अगर appeal, review या reference में कोई amount recoverable होती है तो उसका credit मिलेगा?
Ans. - अगर किसी appeal, review या reference से CENVAT credit का amount recoverable हो जाता है, तब ऐसे case में जब तक की वह amount existing law में recover नहीं की गई हो, तब तक उस amount को इस act के अनुसार arrear of tax माना जाएगा और recovered amount का इस Act में input tax credit नहीं मिलेगा.

Q.8 – जहाँ existing law के under appointed day से पहले या उसके बाद किसी assessment या adjudication में कोई amount of tax, interest, fine, penalty, recoverable या refundable हो जाती है, तब क्या provision है?
Ans.-
RECOVERABLE: ऐसे case में जब तक की वह amount existing law में recover नहीं किया गया हो, तो वह इस act के अनुसार arrear of tax के रूप में recover किया जाएगा. और जो amount recover किया गया है वह इस act के अनुसार input tax credit नहीं माना जाएगा.
REFUNDABLE: ऐसे case में refund की amount existing law के provisions के अनुसार cash में pay की जाएगी. जो refund के लिए reject कर दिया गया है वह इस act के according input tax credit के रूप में स्वीकार्य नहीं की जाएगी.

Q.9 - अगर existing law में file किया गया कोई return अगर appointed day के बाद revise किया गया है, और ऐसे revision के कारण कोई amount recoverable/ refundable हो जाता, तब क्या provision है?
Ans.-
RECOVERABLE: ऐसे revision के कारण कोई amount recoverable हो जाता है या CENVAT credit का कोई amount अस्वीकार्य हो जाता है, जब तक की वह amount existing law में recover नहीं किया गया हो, तो वह इस act के अनुसार arrear of tax के रूप में recover किया जाएगा. और जो amount recover किया गया है वह इस act के अनुसार input tax credit नहीं माना जाएगा.
REFUNDABLE: ऐसे revision के कारण taxable person का कोई amount refundable हो जाता है या CENVAT credit का amount स्वीकार्य हो जाता है तब ऐसाamount existing law के अनुसार cash में pay किया जाएगा. जो refund के लिए reject कर दिया गया है वह इस act के according input tax credit के रूप में स्वीकार्य नहीं की जाएगी.

Q.10 – जिन goods/services पर state VAT के under tax लग चूका है उस पर GST भी लगाया जाएगा?
Ans. - जिस extent तक state VAT act के under goods/services पर tax लगाया जा चूका है, उस तक इस act i.e. GST में कोई tax नहीं लगाया जाएगा.

Q.11 – जहाँ existing law के under appointed day से पहले goods approval basis पर भेजे गए है और ऐसे goods यदि reject कर दिए जाते है, तब क्या provision है?
Ans. - ऐसे case में अगर appointed day पर या उसके बाद seller को appointed day से 6month के अन्दर वापस कर दिए जाते है, तो ऐसे goods पर कोई tax applicable नहीं होगा.

Q.12 – अगर goods 6 months के बाद return किए गए या तब क्या किया जाएगा?
Ans. - ऐसे case में goods tax के लिए liable है और goods पर tax pay करने की liability जो person goods return कर रहा है उस पर होगी.

Q.13 – अगर goods 6 months के बाद return ही नहीं किए गए तब क्या किया जाएगा?
Ans. - ऐसे case में goods इस act के under tax के लिए liable हैं, और tax liability goods को approval basis पर भेजने वाले person की होगी.[/expand]

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!