Q.1 - यह section कब applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.
Q.2 - इस section को समझने के लिए और दूसरे कौन से sections या rules को refer करना होगा?
Ans. - इस section को समझने के लिए Central Goods and Services Tax Rules, 2017 के Rule 139, 140 और 141 को refer कर सकते हैं.
Q.3 - Inspection का क्या मतलब है?
Ans. - Inspection का मतलब examine करना है और यहाँ officer को taxable person के किसी भी business place पर जाने का right है और जो person goods के transport में लगा हुआ है उस person की कोई भी business place या जो godown या warehouse पर जाने का right है.
Q.4 - Search में क्या होता है?
Ans. - Search में Government official, law के contravention या किसी financial crime के evidence की investigation करने के लिए किसी place, वस्तु आदि को ध्यान से check करने का action लेती है और वहीँ Search केवल law के उचित और वैध अधिकार के under ही की जा सकती है.
Q.5 - Seizure में क्या होता है?
Ans. - Seizure term को specifically GST Act में define नहीं किया गया है. Seizure में legal process के जरिये माध्यम से किसी books of accounts, documents या thing को अपने possession में लेने की process है.
[expand title="Read More" swaptitle="Read Less"]
Q.6 – Proper officer का मतलब क्या है?
Ans. – इस section के according proper officer का मतलब ऐसा officer जो Joint Commissioner की rank से कम का officer नहीं होगा.
Q.7 - कब और कौन inspection का order pass करता है?
Ans. - Proper officer को जब लगता है तो written में central tax के किसी officer को inspection करने के लिए authorise करेगा.
Q.8 - क्या reason to believe को भी written में record करना चाहिए?
Ans. - नहीं, GST act में reason to believe को written में record का नहीं बोला गया है.
Q.9 - Taxable person कौन है?
Ans. - CGST Act, 2017 के section 2(107) के according taxable person में registered person और person liable to be registered को include किया जाएगा.
Q.10 - कब proper officer inspection का order दे सकता है?
Ans. - जब proper officer को लगता है की taxable person ने tax से बचने के लिए निम्नलिखित में से एक किया है:
i. Goods या services या दोनों को supply करने का कोई transaction hide कर दिया है;
ii. Stock of goods के transaction को hide किया हो ;
iii. ज्यादा input tax credit claim कर लिया है;
iv. Tax को बचने के लिए CGST/SGST Act के किसी provisions का उल्लंघन किया है;
v. Transporter या warehouse के owner ने ऐसे goods रखे हुए है जो tax के payment से बच गए हैं या अपने accounts या goods को इस तरह से रखा है कि tax चोरी की संभावना है.
Q.11 - कब proper officer search और seize का authorisation देता है?
Ans. - जब proper officer को लगता है की कोई goods या कोई भी सामान या कोई documents या books या things जो जब्त करने के लिए liable है वो किसी गुप्त जगह पर रखे हुए है जो उनकी राय में इस अधिनियम के under किसी भी proceedings के useful या relevant है.
Q.12 - Search के दोरान officer के पास कौन सी power है?
Ans. - जिस officer के पास inspection करने की power है उसे लगता है की ऐसे goods, accounts, registers या documents उस premises या Amirah या electronic devices या box या godown में secretly रखे हुए है जिसका access उससे नहीं मिल रहा है तो उसे break या seal कर सकता है.
Q.13 - क्या जिस व्यक्ति की custody से कोई document seize किया गया है, वह उसकी copy लेने का हकदार है?
Ans. - हां, जिस व्यक्ति की custody के document seize किए गए हैं, वह किसी authorised officer की presence में ऐसे place और time पर इसकी copies बनाने या extracts लेने का हकदार है, लेकिन अगर proper officer को लगता है की ऐसी copies बनाने या extract लेने से investigation अगर affect हो सकती हैं तो ऐसे copies बनाने नही दिया जाएगा.
Q.14 - क्या seize किये हुए goods को provisional basis पर released किया जाता है?
Ans. - हाँ, seize किए हुए goods की जितनी value है उतनी value का bond execution और कोई security दे के या जितने amount के tax, interest और penalty पे करने के लिए liable है उतने amount का payment कर देता है तो officer seize किये goods को form GST INS – 04 में रिलीज़ कर देगा लेकिन बताये समय और place पर वह व्यक्ति नहीं दे पाया तो उससे बेच कर tax, interest और penalty और fine के against में set off कर लेगी.
Q.15 - अगर show cause notice issue नहीं किया गया उस case में क्या होगा?
Ans. - अगर 6 महीने के अन्दर show cause notice issue नही किया गया तो officer को seize किये हुए goods जिस person की custody से seize किये थे उससे रिलीज़ कर दिये जायेंगे, लेकिन उचित कारण बताये जाने पर इस period को उतने समय के लिए आगे extend कर सकता है जो 6 महीने से ज्यादा का नहीं होने चाहिए.
Q.16 - Show cause notice मतलब क्या होता है?
Ans. - Act के under taxable person द्वारा कोई भी चूक होने पर officer उसे उसकी गल्ती बताते हुए notice issue करता है और explanation demand करता है की ऐसा क्यूँ हुआ और इसके सम्बन्ध में act के under उस पर penalty क्यूँ ना लगाई जाए या उसके खिलाफ department proceedings क्यूँ ना करे.
Q.17 - क्या Government perishable या hazardous nature के goods को बेच देगी?
Ans. - हाँ, अगर taxable person उस के perishable या hazardous nature के goods की market price जितना amount या tax, interest and penalty का amount pay नहीं कर देता है तो proper officer उस को बेच के जितना amount realize होगा वह tax, interest और penalty और fine के against मैं set off कर लेगी.
Q.18 - किस case में Government perishable या hazardous nature के goods को नहीं बेच देगी?
Ans. - अगर taxable person उस के perishable या hazardous nature के goods की market price जितना amount या tax, interest and penalty का amount जो भी कम हो pay कर देता है तो officer payment के proof देख के form GST INS – 05 में order दे कर goods release कर देगा.
Q.19 - कौन से form में proper officer goods, documents, books या things को seize करने का order पास करता है?
Ans. - FORM GST INS-02 में proper officer inspection या search seizure का order पास करता है.
Q.20 - जब goods को practically seize करना possible नहीं है उस case में proper officer क्या करता है?
Ans. - जब goods को practically seize करना possible नहीं है तब proper officer या authorised officer owner या custodian को FORM GST INS-03 में order पास करता है की वह ये goods को बिना permission के यहाँ से हटा नहीं सकता है.
Q.21 - Proper officer seize किये हुए goods, documents, books या things की inventory बनता है?
Ans. - हाँ, proper officer seize किए हुए goods, documents, books या things की inventory बनता है जिस में description, quantity या unit, make, mark या model भी होती है और जिसे person से seize किये है उसकी sign करवाता है.
Q.22 - क्या इस Act के अलावा ओर कोई Act applicable होता है?
Ans. - Search और seizure से related Code of Criminal Procedure, 1973 के provisions जहां तक हो सके applicable होंगे, जिस के section 165(5) इस तरह applicable होता है जेसे की magistrate word को Commissioner Word से substitute कर दिया जाता है.[/expand]