Law Legends

Q.1- यह section किसके बारे में है?
Ans. - जहाँ Assessee की total income में carbon credit के transfer की income include है, तो ऐसी income को इस section में charge किया जाएगा.

Q.2- इस section में rate of tax क्या होगा?
Ans. - इस section के लिए 10% की rate से tax charge किया जाएगा.

Q.3 - क्या assesse इस section की income के against कोई deduction या allowance claim कर सकता है?
Ans. - Carbon credit की income compute करते समय किसी भी तरह के expenditure या allowance का deduction allowed नहीं किया जाएगा.

Q.1- यह section किसके बारे में है?
Ans.- जहाँ eligible assessee की total income में India में developed और registered patent की royalty से earned income शामिल हो, तब उस income की chargeability के बारे में यह section बात करता है.

Q.2- इस section में rate of tax क्या होगा?
Ans. - इस section के लिए 10% की rate से tax charge किया जाएगा.

Q.3- इस section के लिए Eligible Assesse कौन होगा?
Ans. - Eligible Assesse means ऐसा person जो India का resident है और जो patentee है.

Q.4 - Patentee से क्या मतलब है?
Ans.- Patentee मतलब किसी invention को invent करने वाला true और first person जिसका नाम patent register में patent act के according patentee के तौर पर register है.

Q.5- Patent के respect में royalty का की अर्थ है?
Ans. - इसका अर्थ है ऐसा consideration जो:
• Patent के respect में rights को transfer करने पर; या
• Patent के काम करने या उसके respect में इनफार्मेशन देने पर; या
• Patent को use करने के लिए; या
• उपरोक्त दी गई activity के respect में कोई service provide करने पर arise हुआ
• इसमें lump sum consideration include है लेकिन ऐसी income जो recipient के capital gain के अन्दर taxable हो या patent processes/ patented article का use commercial करके manufactured product के sale पर received consideration को exclude करता है.

Q.6 - Assesse इसके के लिए कब तक apply कर सकता है?
Ans. - Eligible Assesee Rule 5G में prescribed manner में section 139(1) में prescribed due date के अन्दर return of income को furnish करने के पहले इस option को opt कर सकता है.

Q.7 – अगर eligible assessee इस scheme को opt करने के बाद section के provisions को apply नहीं कर पता तब क्या consequences होंगे?
Ans. - जहाँ eligible assesse ने किसी assessment year में इस scheme को opt किया है or उसके आगे के 5 assessment year में इस section के अनुसार income offer नहीं की है तब जिस year में इस section का contravention हुआ उसके आगे के 5 assessment year तक इस scheme को opt नहीं कर पाएगा.

Q.8 - क्या assesse इस section की income के against कोई deduction या allowance claim कर सकता है?
Ans. - Patent or royalty से received हुई income के respect में किसी भी तरह के expenses की dedication allowed नहीं होगी.

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!