Q.1 - यह section कब applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.
Q.2 - कौन सा person registration के लिए liable नहीं है?
Ans. - ऐसा person जो विशेष रूप से goods या services या दोनों की supply के business में लगा हुआ है जो tax के लिए liable नहीं है या CGST and SGST Act या IGST Act के under पूरी तरह से exempt है.
Agriculturist, जो सिर्फ जमीन की खेती से उपज की supply की सीमा तक सिमित है.
Q.3 - क्या Government इन् person’s के अलावा किसी और को registration लेने के लिए exempt कर सकती है?
Ans. - हाँ, Council की recommendations पर Government चाहे तो notification के जरिए specify कर सकती है की कौन से category of person को registration लेने के लिए exempt करना है.