Law Legends

Banner

Section 68: Inspection Of Goods In Movement.

Q.1 - यह section कब से applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.

Q.2 - इस section को समझने के लिए और दूसरे कौन से sections या rules को refer करना होगा?
Ans. - इस section को समझने के लिए CGST rules 2017 के rules 55A, 138,138A, 138B, 138C, 138D, 138E को refer कर सकते हैं.

Q.3 - Conveyance का मतलब क्या होता है?
Ans. - Conveyance include करता है vessel, aircraft and a vehicle.

Q.4 - Government कौन से Documents prescribe करती है किसी conveyance के person in charge को carry करने के लिए?
Ans. - अगर consignment का amount Rs.50,000/- से ज्यादा है तो person in charge को E-way bill carry करना पड़ेगा और अगर E-way bill required नहीं है तो फिर person in charge को E-way bill की जगह tax invoice, bill of supply, delivery challan carry करना पड़ेगा. अगर goods का movement train, air या vessel के through हो रहा है तो इस case में भी E-way bill generate करने की requirement नहीं है.

Q.5 - क्या person in charge को उसके द्वारा generate किये हुए Document की details को verify करवाना पड़ेगा?
Ans. - CGST Act, 2017 के Rule 138B के अनुसार Commissioner या कोई officer एक Proper Officer को authorize करेंगे की वे किसी भी conveyance को रोक कर उसके person in charge के द्वारा generate किये हुए document की details को verify कर सकते है.

Q.6 - क्या Proper Officer conveyance का inspection या उसका physical verification कर सकते है?
Ans. –हाँ, proper officer चाहे तो वह किसी भी conveyance का inspection या उसका physical verification भी कर सकता है और अगर कोई specific information receive होती है tax evasion से related तो कोई दूसरा officer भी conveyance का physical verification कर सकता है पर ऐसा करने के लिए पहले उस officer को commissioner या officer से approval लेना पड़ेगी जो इसके लिए पहले से authorize है.

Q.7 - Summary Report और Final Report, Proper Officer को कितने time में online record करना होती है?
Ans. - CGST Rule, 2017 के Rule 138C के अनुसार Proper Officer हर inspection के लिए एक Summary Report और एक Final Report online record करते है और यह Summary Report 24 hours के अन्दर proper officer को online record करना होती है जो Part A के Form GST EWB-03 में जाती है और Final Report 3 दिनों के अन्दर proper officer को online record करना होती है जो Part B के Form GST EWB-03 में जाती है.

Q.8 - जो goods एक बार physically verify हो गए है क्या उन्हें दोबारा inspect या physically verify किया जा सकता है?
Ans. - अगर goods एक बार physically verify हो गए है और वही goods दूसरे state या union territory में transport हो रहे है तो उन्हें दोबारा physically verify नहीं करेंगे जब तक कोई specific information receive ना हो tax evasion से related.

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!