Q.1 - यह section कब applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.
Q.2 - Section 151 के under power to call for information को comply नहीं करने पर penalty कितनी होगी?
Ans. - कोई person यदि section 151 का compliance नहीं करता तो वह Rs.10,000/- penalty pay करेगा और अगर वह person offence continue करता है तो उस case में प्रति दिन के लिए Rs.100/- penalty लगेगी लेकिन penalty amount Rs.25,000/- से जयादा नहीं होना चाहिए.
Q.3 - Section 124 के under notice कौन से form मे file किया जाता हैं?
Ans. - Section 124 के under notice Form GST DRC-02 मे file किया जाता हैं.
Q.4 - Section 151 के under power to call for information का compliance नहीं हुआ है ये कब माना जायगा?
Ans. - अगर किसी person को section 151 के under information देनी थी और वह person बिना किसी कारण से information देने में fail हो जाता है या return file नहीं कर पाता है या अपनी इच्छा से गलत information या return file करता है तो माना जायगा की section 151 का compliance नही हुआ है.