Law Legends

Banner

Section 132 Punishment For Certain Offences

Q.1 - यह section कब से applicable हुआ?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.

Q.2 - Punishment for certain offences को समझने के लिए और दूसरे कौन से sections को refer करना होगा?
Ans. - Punishment for certain offences को समझने के लिए CGST Act 2017 के Section 132 को refer कर सकते हैं.

Q.3 - CGST Act 2017 के Section 132 में कौन से offences बताए गए है?
Ans. - CGST Act 2017 के Section 132 में निचे दिए गए offences बताए गए है:
• कोई भी person tax बचाने के intention से अगर invoice issue किये बिना कोई भी goods or services or both की supply करता है, जो CGST Act 2017, Rules or provisions के against है;

• कोई भी person goods or services or both की supply किये बिना invoice or bill issue करता है,जो इस act, rules or provisions के against है, जिसके कारण गलत तरीके से ITC को लिया गया या use किया गया है या गलत तरीके से Tax का Refund लिया गया हो;

• कोई भी person बिना किसी bill or invoice के or बिना किसी Supply of goods or services or both के ITC लेता है या wrongfully ITC avail करता है;

• कोई भी person अगर tax collect करके within 3 months में government को जमा नहीं करवाता है;

• कोई भी person tax evade करता है ,या fraudulently refund obtain करता है ,जो अभी तक के offences में बताए नहीं गए हैं;

• कोई भी person जो गलत तरीके से अपने financial records बनता या कोई गलत information furnish करता है tax evasion के intention से;

• कोई भी person अगर किसी officer को उसकी duty perform करने से रोकता है;

• कोई भी Person किसी भी तरह के goods को,अपने acquire कर लेता है या transport करता है या उस goods को उसकी जगह से remove करता है, या उसे conceal करता है, supply या purcahse करता या किसी भी तरीके से उस goods में deal करता है,जो इस act or rules के accordingly confiscate करने के लिए liable है;

• कोई भी Person किसी भी तरह की supply of services को Receive करता है या उसमे Deal करता है या उस Service से उसका कोई Relation है, जो इस Act or Rules के Against है;

• कोई भी Person इस Act और Rules के according किसी भी तरह की information देने में fail हो जाता है या किसी भी तरह की गलत information देता है, जब तक वह यह prove नहीं कर देता है उसके द्वारा दी गयी information सही है.
[expand title="Read More" swaptitle="Read Less"]
Q.4 - CGST Act 2017 के Section 132 में कौन से penalty बताई गयी है?
Ans. - अगर बचाया हुआ Tax या गलत तरीके से ली गई ITC या use की गई ITC या लिया गया गलत refund है, तो penalty इस तरह से होगी:
• यदि offence Rs.5 Cr से ज्यादा हो तो fine के साथ-साथ 5 साल तक की जेल होगी;

• यदि offence Rs.2 Cr से ज्यादा है लेकिन Rs.5 Cr से कम है तो fine के साथ-साथ 3 साल तक की जेल होगी;

• यदि offence Rs.1 Cr से ज्यादा लेकिन Rs.2 Cr से कम है तो fine के साथ-साथ 1 साल तक की जेल होगी;

• इन सभी cases में कम से कम 6 month की सजा होगी, जब तक court के judgement में इसके against कोई special और adequate reason मौजूद न हो.

Q.5 - अगर convicted person कोई subsequent offences करता है तो ऐसे case में उस पर क्या punishment apply होगी?
Ans. - CGST Act 2017 के Section 132 के according अगर किसी offence के लिए convicted person को फिर से इस section के according convict किया जाता है, तो वह Second और उसके बाद के offence के लिए उसको Fine के साथ-साथ 5 साल तक की जेल होगी.

Q.6 - अगर कोई special and adequate reasons नहीं है तो इस case में convicted person को कितने time के लिए punishment apply होगी?
Ans. - अगर कोई special and adequate reasons नहीं है तो इस case में कम से कम 6 Month की सजा होगी, जब तक court के judgment में इसके against कोई special और adequate reason मौजूद न हो.

Q.7 - CGST Act 2017 के Section 132 में tax से आप क्या समझते है?
Ans. - इस Section के लिए हम “Tax” से यह समझेंगे CGST, SGST, IGST or Union Territory GST Act and cess levied under the GST (Compensation to States) Act में बचाया गया tax, गलत तरीके से ली हुई ITC या इस्तेमाल की गई ITC, गलत तरीके से लिया गया refund.[/expand]

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!