Law Legends

Banner

Section 143 Job Work Procedure

Q.1 - यह section कब applicable हुआ है?
Ans. - यह section 1st July, 2017 से applicable हुआ है.

Q.2 - Job Worker किसे कहते है?
Ans. - Section 2(68) के अनुसार job work means किसी person द्वारा किसी दूसरे registered person के goods पर कोई process या treatment करना job work कहलाता हैं.

Q.3 - Registered person को job worker से कितने दिनों मे goods को return receive करने पर tax नहीं pay करना पड़ता?
Ans. - Registered person goods को 1 साल मे (inputs goods) या 3 साल मे (moulds, dies या jigs और fixtures या tools को छोड़ कर capital goods) job worker से goods receive करने पर registered person को कोई tax pay करने की जरुरत नहीं होती हैं. Job worker को जब capital goods send किए गए तब से 3 साल के अन्दर या तो principal को return कर दे या customer को supply कर दे. लेकिन अगर capital goods directly job worker को भेजे गए हैं तो जब capital goods job worker को receive हुए तब से 3 साल count किया जाएगा. Job worker को जब inputs send किए गए तब से 1 साल के अन्दर या तो principal को return कर दे या customer को supply कर दे, लेकिन अगर input directly job worker को भेजे गए हैं तो जब input job worker को receive हुए तब से 1 साल count किया जाएगा.

Q.4 - क्या goods को job worker की place से sale किया जा सकता हैं
Ans. - हाँ, registered person job worker की place से sale कर सकता हैं. परंतु registered principal द्वारा उस place को additional place के रूप मे दिखा रखा हो. परंतु principal को इन case मे additional place के रूप मे दिखाने की जरुरत नहीं होती हैं.
• Section 25 मे registered job worker; या
• Principal उन goods का supply करता है जो commissioner ने specify कर रखे हैं.

Q.5 - क्या job worker द्वारा goods को return करने का time period को extend किया जा सकता है?
Ans. - Commissioner 1 साल (Inputs Goods) या 2 साल (Capital Goods) तक time period को extend कर सकते हैं

Q.6 - Proper account maintain करना किसकी responsibility होती हैं?
Ans. - Input या capital goods का Proper account maintain करने की responsibility principal की होती है.

Q.7 - अगर input goods 1 साल मे receive नहीं होते तो sale कब मानी जाती हैं?
Ans. - अगर input goods 1 साल मे receive नहीं होते तो goods जब से job worker को send करे गए हैं तब से sale मानी जाती है बशर्ते commissioner के द्वारा time extend ना किया गया हो.

Q.8 - अगर capital goods 3 साल मे receive नहीं होते तो sale कब मानी जाती हैं?
Ans. - अगर capital goods 3 साल मे receive नहीं होते तो goods जब से job worker को send करे गए है तब से sale मानी जाती हैं बशर्ते commissioner के द्वारा time extend ना किया गया हो.

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!