Law Legends

Banner

Schedule ii Activities Or Transactions To Be Treated As Supply Of Goods Or Supply Of Services

Q.1 - कौन सी activities या transactions को goods या services का supply माना जाएगा?
Ans. – निचे दी गई सभी activities या transactions को goods या services का supply माना जाएगा:-
TRANSFER
• Goods का title transfer करना goods की supply है;

• Goods के title transfer किए बिना, goods के undivided share या goods के right का transfer goods की supply है;

• एक agreement के under goods के title का transfer, जो यह निर्धारित करता है कि goods की property future की date में full consideration के payment पर pass होगी, goods की supply है.

LAND AND BUILDING
• Occupy land करने के लिए any lease, tenancy, easement, license सेवाओं की supply है;

• Business या commerce के लिए commercial, industrial or residential complex सहित building को पूरी तरह या partial रूप से lease पर देना या किराए पर देना उसे supply of services माना जाएगा.

TREATMENT OR PROCESS
कोई भी treatment या process जो किसी other person के goods पर लागू होती है, उसे supply of services माना जाएगा.

TRANSFER OF BUSINESS ASSETS
• जहां business की assets का part बनने वाले goods को business करने वाले person द्वारा या उसके direction के under transfer या dispose किया जाता है ताकि अब उन assets का part न बने, ऐसा transfer या disposal है person द्वारा goods की supply;

• जहां, business करने वाले किसी person द्वारा या उसके direction में, business के purposes के लिए रखे गए या use किए गए goods को किसी personal use के लिए रखा जाता है या use किया जाता है, या use के लिए किसी person को available कराया जाता है, इसके अलावा किसी other purposes के लिए business का purpose, ऐसे सामानों का use या available कराना services की supply है;

• जहां कोई person एक taxable person नहीं रह जाता है, उसके द्वारा चलाए जा रहे किसी business की assets का part बनने वाले किसी भी goods को उसके taxable person ceases होने से ठीक पहले उसके business के दौरान या आगे बढ़ाने के लिए उसके द्वारा supply की गई मानी जाएगी, जब तक-

i. Business को किसी other person को going concern के रूप में transfer किया जाता है; या

ii. Business एक personal representative द्वारा चलाया जाता है जिसे एक taxable person माना जाता है.

SUPPLY OF SERVICES
निम्नलिखित को services की supply के रूप में माना जाएगा, namely:
• Immovable property को rent पर देना;

• एक complex, building, civil structure या उसके एक part का construction, जिसमें एक purchaser को sale के लिए एक complex या building include है, पूरी तरह से या partly रूप से, सिवाय इसके कि जहां पूरा होने का completion certificate issue करने के बाद पूरा consideration receive किया गया हो, जहां competent authority या उसके first occupation के बाद, जो भी पहले हो.

COMPOSITE SUPPLY
निम्नलिखित composite supplies को services की supply के रूप में माना जाएगा, namely:-
• works contract जिसे section 2 के clause (119) में define किया गया है;

• Supply, किसी भी service के part के रूप में या किसी भी other तरीके से, goods की supply, food या human consumption के लिए कोई other article या कोई drink (other than alcoholic liquor for human consumption), जहां ऐसी supply या service के लिए है cash, deferred payment या other valuable consideration.

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!