Law Legends

Banner

Section 32 Depreciation

Q.1 - इस Section में deduction कब मिलेगी?
Ans. – इस section में deduction तभी मिलेगी जब asset business या profession में use होगी.

Q.2 – इस section में कौन सी method से depreciation लगेगा?
Ans.- Depreciation की calculation करने के विभिन्न तरीके हैं जैसे Straight line method या written down value method (WDV) लेकिन Income-tax Act, 1961 बिजली के उत्पादन या उत्पादन और वितरण में लगे undertaking को छोड़कर, WDV method को recognizes ही करता है.

Q.3 – क्या depreciation claim करने के लिए assessee asset का owner होना आवाश्यक है?
Ans. - Assessee, owner हो या beneficial owner दोनों case में depreciation claim कर सकता है.

Q.4 – Depreciation कौन कौन सी asset पर claim कर सकते है?
Ans. - Depreciation Tangible assetऔर Intangible asset पर claim होता है.
TANGIBLE ASSET- किसी company में Tangible assets वह assets होते हैं जिन्हें आप छू सकते हैं या देख सकते हैं क्योंकि ज्यादातर Tangible asset, physical form में होते हैं जैसे; factory, machine, building, Raw material आदि सभी Tangible assets कहलाते हैं.
INTANGIBLE ASSET - ये non-physical assets होते हैं जिन्हें हम भौतिक रूप से देख या छू नहीं सकते हैं लेकिन किसी company के लिए इनकी value काफी ज्यादा होती है; जैसे Brand, Patent, Trademark, Copyright, Franchises, Computer Software’s, Intellectual Property, Legal agreement or contract

Q.5-क्या Goodwill पर depreciation claim कर सकते है?
Ans. - Goodwill पर depreciation allow नहीं करेंगे चाहे वह purchased हो या self-generated हो.
[expand title="Read More" swaptitle="Read Less"]
Q.6-कब depreciation allow नही होगा?
Ans. - A) Motor car जो manufactured outside India हुई है 28th day of February, 1975 के बाद लेकिन before the 1st day of April, 2001 तो depreciation allow नही होगा. लेकिन यदि उसका use business of running it on hire for tourists में किया है तो Allow होगा
B) कोई machinery or plant यदि उसकी actual cost को section 42 में Central Government के साथ किस Agreement में as a deduction allowed किया गया है एक or एक से अधिक year में तो depreciation allow नही होगा.

Q.7- Depreciation का rate क्या होगा?
Ans. - Depreciation का rate rule 5 के Appendix-I के table के second column के हिसाब से होगा.

Q.8- Additional Depreciation के लिए कौन eligible होगा और उसका रेट क्या होगा?
Ans. - A) Undertaking engaged है generation or generation and distribution of power or वह written down value (WDV) method के अनुसार depreciation करती है Additional depreciation के लिए eligible होगी.
B) जब assessee business of manufacture or production of any article में engaged है और वह any new machinery or plant (other than ships and aircraft) को 31st March 2005 के बाद acquired और installed करता है.
ऐसे assesee 20% additional depreciation के लिए eligible होंगे.

Q.9 - अगर depreciation कम allow होगा इस साल में profit कम होने से तो क्या next year में उसका deduction मिलेगा?
Ans. - यदि पिछले वर्ष के लिए कोई Profit कम होने के कारण depreciation पूरा या उसका part Profit & Loss में charge नहीं किया जा सका है तो Section 72 (2) और Section 73(3) के provision को धयान में रखते हुए वह amount जो Allow नहीं हुआ है Next year में allow होगा.[/expand]

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!