Law Legends

Banner

Section 37 General

Q.1 -इस Section में कौन से expenses की deduction मिलेगी?
Ans. - इस section में उन expense की deduction मिलेगी जो section 30 से section 36 में cover नही हो रहे और वो expense पूरी तरह से business और profession में लग रहे है.

Q.2 - क्या कोई भी expenses की deduction इस section में मिल जाएगी?
Ans. - इस section में जो expenses legal है, revenue nature के है और business और profession में लगे है उन्ही expenses की deduction मिलेगी.

Q.3 – Illegal expense कौन से है?
Ans. - यह expenses illegal है और इसकी deduction नहीं मिलेगी –
A) किसी भी उद्देश्य के लिए जो भारत में या भारत के बाहर किसी भी कानून के तहत अपराध है, या जो किसी कानून द्वारा निषिद्ध है.
B) किसी व्यक्ति को, किसी भी रूप में, कोई लाभ या अनुलाभ प्रदान करने के लिए, चाहे वह व्यवसाय कर रहा हो या नहीं, और ऐसे व्यक्ति द्वारा इस तरह के लाभ या अनुलाभ की स्वीकृति किसी भी कानून या नियम या विनियम या दिशानिर्देश का उल्लंघन है
C) भारत में या भारत के बाहर, उस समय लागू किसी भी कानून के तहत अपराध को कम करने के लिए

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!