Q.1 - Charitable trust किसे कहा जाता है?
Ans. - Charitable trust उस trust को कहा जाता है जो charitable purpose और religious purpose के लिए operate हो रहा है.
Q.2 - Charitable purpose का मतलब क्या है?
Ans. - Charitable purpose से मतलब है relief of the poor, education, yoga, medical relief, and preservation of monuments places या objects of artistic या historic interest या preservation of environment (जैसे watersheds, forests and wild life), और advancement of any other object of general public utility से है.
Q.3 - कौन सी income को trust की income माना जाएगा?
Ans. - पूरी तरह से charitable या religious purpose के लिए बनाए गए trust, या ऐसे purpose के लिए पूरी तरह से established institution, द्वारा receive किए गए voluntary contribution, को trust की income माना जाएगा, साथ ही में section 11 एवं section 13 के भी provision apply हो जाएंगे.
Q.4 - Voluntary contribution में कौन से contribution को शामिल नहीं किया जायेगा?
Ans. - Voluntary contributions में हम उन contribution को शामिल नहीं करेंगे जो किसी भी specific purpose के लिए हो और corpus का हिस्सा माना गया है.
Q.5 - Trust की income में voluntary contribution के अलावा और क्या शामिल करेंगे?
Ans. - कोई भी charitable या religious trust जो की hospital, medical या educational institution को operate कर रहे है और medical या education services या कोई भी services section 13(3) के under specified person को provide कर रहे है, इन person को जो जिस value की service provide की जा रही use trust की income मान लिया जाएगा.
Q.6 - Section 11 में include होने के बाद भी trust की कौन सी income taxable होगी?
Ans. - Section 11 में कुछ भी शामिल होने के बाद भी,trust या institution द्वारा section 80G(d) के संदर्भ में प्राप्त donation amount जिसके संबंध में income और expenditure के खातों को section 80G (5C) (v) में prescribed authority को प्रदान नहीं किया गया है या Gujarat में भूकंप पीड़ितों को Relief प्रदान करने के अलावा किसी अन्य purpose के लिए use किया गया है और balance amount 31/03/2004 तक PM national relief fund में transfer नहीं किया गया है तो ऐसी income taxable होगी.