Q.1 - किसको PAN देना ज़रूरी है?
Ans. - कोई भी person, किसी भी sum या amount को pay करने के लिए liable है, और जिस पर Chapter 17BB के provision के अनुसार tax collect किया जाना हैं. तब उसे अपना PAN उस person को provide करना होगा जो TCS collect कर रहा हैं.
Q.2 - क्या होगा अगर collectee collector को PAN provide नहीं करता है तो?
Ans. - अगर collectee अपना PAN देने में fail या गलत PAN provide करता है तो following rate में से जो भी rate ज़्यादा है उस rate से tax collect किया जाएगा:-
• इस act के provision के according जो rate specified है उसका double rate; या
• 5% की rate;
दोनों में से जो भी rate ज़्यादा हो उस rate से tax collect किया जाएगा.
Q.3 – Section 206C मे दिया गया declaration कब valid नहीं होगा?
Ans. - Section 206C sub-section (1A) के अन्दर यदि कोई declaration दिया गया है वह तभी valid माना जाएगा जब person ने उस declaration मे PAN furnish किया हो.
Q.4 – Section 206C मे दिया गया declaration invalid होता है उस case मे क्या होगा?
Ans. - अगर किसी case मे दिया गया declaration invalid होता है तब collector tax collect करेगा इस act के provision के according जो rate specified है उसका double rate या 5% की rate, दोनों में से जो भी rate ज़्यादा हो . उस rate से tax collect किया जाएगा.
Q.5 - Section 206C मे जारी किये जाना वाला certificate कौन से case मे issue नहीं किया जाएगा?
Ans. - Section 206C के Sub section (9) के अन्दर कोई भी certificate issue नहीं किया जाएगा जब तक की application में applicant का PAN mention नहीं किया गया हो.
Q.6 - जो PAN collector को दिया गया था वो invalid है या collectee का नहीं है, उस case मे क्या होगा?
Ans. - अगर PAN invalid है या collectee का नहीं है उस case मे ऐसा मान लिया जाएगा की collectee ने PAN दिया ही नहीं और 206CC के sub-section 1 के provision apply होंगे.
Q.7 - क्या इस section के provision Non–resident पर apply होंगे?
Ans. - इस section के provision Non–resident पर apply नहीं होंगे अगर उनका Permanent establishment India मे नहीं है.
Q.8 - Permanent Establishment से क्या मतलब है?
Ans. - यहा Permanent Establishment मतलब एक fixed place of business जहाँ से enterprises के business को wholly या partially चलाया जा रहा है.