Q.1 - Section 43B में कौन से expenditure का deduction payment basis पर मिलेगा?
Ans. – Section 43B में following expenditure का deduction payment basis पर मिलेगा जो कुछ इस प्रकार है:-
• Indirect taxes;
• Tax, duty, fees and cess पर जो interest pay करना है;
• अगर कोई employer provident fund, Superannuation fund, gratuity fund या किसी भी fund में जो employee’s के welfare के लिये हो ऐसे किसी fund में contribution करता है;
• Employee को कोई bonus या commission उसकी services से related pay किया गया हो;
• Loan या borrowing के लिये interest pay किया है, और वो loan public financial institution या State industrial investment corporation से लिया गया है या जो NBFC deposit लेती है या वो NBFC जो systematically important non-deposit taking है;
• Assessee ने अपने employee को leave encashment के लिये pay किया गया है;
• Assessee अगर railways के assets use करने के लिये railways को कोई भी amount pay करता है.
Q.2 - क्या यह employer या employee दोनों के contribution को include किया गया है?
Ans – नहीं, section 43B का provision सिर्फ employer contribution पर apply होगा.
Q.3 - क्या ये section ऐसे bonus या commission पर भी applicable होगा जो actually dividend या profit के form में pay लिया गया है?
Ans – नहीं, dividend या profit का distribution चाहे bonus या commission के form किया जा रहा है ऐसे सारे case में section 43B apply नहीं होंगे.
Q .4 - इस section में कौन से cooperative bank include नहीं होंगे?
Ans - इसमें वो co-operative bank include नहीं है जो कुछ इस प्रकार है:-
• Primarily agricultural credit society; or
• Primary co-operative agricultural; or
• Rural development bank है.