Q.1 - इस section को समझने के लिए और दूसरे कौन से sections या rules को refer करना होगा?
Ans. - इस section को समझने के लिए Income Tax Act, 1961 के Rule 9 और Fourth Schedule के Part-A के Rule 8 को refer कर सकते हैं.
Q.2 - Advance money का treatment कैसे किया जाता है?
Ans. - यदि capital asset के transfer पर कोई negotiation किया जाता है और receive किए गए advance payment को यदि assessee की total income में include कर लिया गया था तो उस case में cost of acquisition compute करने के लिए negotiation से related advance amount को:-
• Asset को acquire करने की cost; या
• Written down value; या फिर
• Fair market value में से deduct कर दिया जाएगा.
Q.3- Advance money की value को कब total income में से deduct नहीं किया जा सकता है?
Ans. - यदि capital asset के transfer के लिए price negotiation के चलते receive हुए advance money को previous year में Section 56(2) (ix) के provisions के अनुसार assessee की total income में include किया जाता है तो उस case में cost of acquisition compute करने के लिए advance payment की value को asset को acquire करने की cost या written down value या फिर fair market value में से deduct नहीं किया जाएगा.