Q.1 – क्या Short term capital asset पर section 54EE applicable होगा?
Ans. – नहीं, section 54EE short term capital asset पर applicable नहीं होगा वह सिर्फ long term capital asset पर applicableहोगा.
Q.2 – Section 54EE में exemption claim करने के लिए कितने समय में new asset में invest करना होगा?
Ans. – Assessee को Section 54EE में exemption claim करने के लिए date of transfer से 6 महीने के अन्दर long-term specified asset में invest करना होगा.
Q.3 – Long-term specified asset का अर्थ क्या है?
Ans. – Long-term specified asset वह fund की unit है जो Central Government द्वारा 01/04/2019 से पहले notified की गई है.
Q.4 – Assessee को section 54EE में अधिकतम कितना exemption मिल सकता है?
Ans. – Section 54EE के under assessee को maximum ₹50 लाख का exemption मिलेगा.
Q.6 – Section 54EE में exemption claim करने के लिए कौन सी new asset में capital gain का amount invest करना पड़ेगा?
Ans. – Assessee को Section 54EE में exemption claim करने के लिए Long-term specified asset में investment करना होगा.
Q.7 – अगर Long-term specified asset date of acquisition से 3 साल के अन्दर transfer हो जाते है तो उस case में tax implication क्या होगा?
Ans. – इन cases में जो exempted long term capital gain है वह assessee के हाथ में taxable हो जाएगा उस year में जब assessee ने Long-term specified asset को transfer किया है.
Q.8 – अगर किसी assessee ने Long-term specified asset (as a security) के बदले अगर कोई loan या advance लिया है उस case में tax implication क्या होगा?
Ans. – हम उस Long-term specified asset (as a security) के बदले अगर कोई loan या advance लिया है हम उसे deemed transfer उस year में जब loan/advance लिया है और साथ ही transfer पर capital gain में tax लग जाएगा.
Q.9 – अगर किसी साल में एक से ज्यादा asset के transfer पर अगर कोई capital gain आता है तो क्या हर एक asset पर अलग-अलग ₹50/- लाख की exemption का benefit मिलेगा?
Ans. – नहीं, अगर किसी साल में एक से ज्यादा asset के transfer पर अगर कोई capital gain आता है तो सभी asset के capital gain पर overall basis पर ₹50/- लाख की exemption का benefit मिलेगा.