Q.1 –क्या Section 54H के साथ Section 54, 54B, 54D, 54E और 54F का पालन करना compulsory है?
Ans. –नहीं, Section 54H के साथ Section 54, 54B, 54D, 54E और 54F का पालन करना compulsory नहीं है जहाँ original asset का transfer किसी law के under compulsory acquisition के through होता है और Assesee को transfer की date तक compensation का amount receive नहीं होता है तो new asset को purchase करने का period या capital gain के amount को deposit या invest करने का period उस date से calculate होगा जिस date को compensation मिला है न की asset की transfer date से लेंगे.