Q.1 - Unexplained Cash credit क्या होता है?
Ans. - Previous year में assessee की books of account में कोई credit पाई जाने पर यदि assessee द्वारा उस income के source और nature से related कोई भी explanation नहीं दिया जाता है या assessee द्वारा दिए गए explanation से assessing officer satisfied नहीं है तो ऐसी credit को previous year में assessee की income माना जाएगा और उस पर income tax लगाया जाएगा इसे ही Unexplained Cash credit कहा जाता है.
Q.2 - क्या Section 68 केवल cash transaction पर या सभी पर applicable होता है?
Ans. - Section 68 न सिर्फ cash transaction बल्कि जो amount cheque और draft से receive से होता है उस पर भी applicable होता है. Section 68 following words को define करता है: "किसी भी previous year के लिए बनाए गए assessee की books में जमा की गई कोई भी amount जिसका मतलब केवल cash transaction नहीं है.
Q.3 - क्या ‘विवाद से विश्वास’ program के माध्यम से unexplained credits को solve करना possible है?
Ans. - हाँ, demonetisation के दौरान Section 68 के under notice receive करने वाली companies के promoter किसी भी तरह के litigation का settlement कर सकते हैं और इसे विवाद से विश्वास program के माध्यम से किया जा सकता है.
Q.4 - Unexplained Cash Credit पर tax कैसे लगता है?
Ans. - Unexplained Cash Credit जिस year में receive होती है वह उसी year की income मानी जाती है और साथ ही बिना किसी benefit, exemption, limitations, और regardless of the tax slab के flat rate @60% के हिसाब से tax लगाया जाता है साथ में Surcharge @25%, Penalty @6% और cess भी लगाया जाता है Unexplained cash credit income के against में कोई भी deduction, allowance और loss का set-off allow नहीं होता है.
Q.5 - यह section किस पर apply नहीं होता है?
Ans. - Venture Capital Fund या Venture Capital Company पर यह section लागू नहीं होगा जैसा की section 10 के clause 23FB में बताया गया है.
Q.6 - क्या Maintenance of Books of Accounts compulsory है?
Ans. - हां, Maintenance of Books of Accounts compulsory है.