Law Legends

Banner

INCOME TAX ACT SECTION 80E DEDUCTION IN RESPECT OF INTEREST ON LOAN TAKEN FOR HIGHER EDUCATION

Q.1 – Section 80E की deduction कौन से assesse को मिलेगी?
Ans. – Section 80E की deduction resident individual को मिलेगी.

Q.2 – Section 80E की deduction कौन से case में मिलेगी?
Ans. - इस section के अनुसार यदि किसी भी तरह का loan किसी financial institution या किसी approved charitable institution से self या उसके relative के higher education के लिए लिया गया है तो ऐसे case में previous year में assessee की total income जो chargeable to tax है उसमें से interest की deduction allow होगी.

Q.3 - Section 80E की deduction कौन से year से मिलेगी?
Ans. - Total income को compute करते समय, Education loan पर pay किये गए interest की deduction allowed होगी, जिस year से interest का payment start किया हैं उसके immediately succeeding 7 assessment years तक या जब तक assessee के द्वारा पूरा interest pay नहीं किया जाता दोनों में से जो पहले हो.

Q.4 - Approved charitable institution का मतलब क्या होता है?
Ans. - Approved charitable institutions का मतलब होता है, ऐसे institution जो establish हुए है charitable purposes के लिए और prescribed authority द्वारा under section 10 (23C) में approved किए गए है या वह institution जिन्हें section 80G sub-section (2) के clause (a) में refer किया गया है.

Q.5 – Financial institution का मतलब क्या होता है?
Ans. - Financial institution का मतलब होता है ऐसी banking company जिस पर Banking Regulation Act, 1949 (10 of 1949) apply होता है और साथ ही इसमें अन्य कोई bank या banking institution को भी include किया गया है जो Banking Regulation Act, 1949 के section 51 में बताए गए है या अन्य कोई financial institution जिन्हें Central Government द्वारा Official Gazette में notified किया गया है .

Q.6 - Higher education का मतलब क्या होगा?
Ans. - Higher education का मतलब होता है senior secondary examination pass करने के बाद का कोई course या उसके equivalent किसी school, board या university से है जिसे Central Government या State Government या local authority द्वारा मान्यता दी गई है या अन्य कोई authority जिन्हें Central Government, या State Government या local authority द्वारा मान्यता दी गई हे.

Q.7 - Initial assessment year का मतलब क्या होगा?
Ans. - Initial assessment year का मतलब, previous year का relevant assessment year जहाँ से assessee ने loan पर interest pay करना start किया है.

Q.8 – Section 80E में relative का क्या मतलब होता है?
Ans. – Individual के relative में, spouse और children को include किया गया है या student जिनके लिए individual legal guardian है.

Q.9 – कौन से courses की deduction मिलेगी?
Ans. - जिस course के लिए loan लिया जाता है वह भारत के बाहर या भारत में किसी college या university में हो सकता है. Loan Indian resident द्वारा लिया जाना चाहिए और जिस financial or charitable institution से loan लिया जाता है वह भी Indian होना चाहिए.

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!