Law Legends

Banner

INCOME TAX ACT SECTION 80RRB DEDUCTION IN RESPECT OF ROYALTY INCOME, ETC., OF AUTHORS OF CERTAIN BOOKS OTHER THAN TEXT-BOOKS

Q.1 – Section 80RRB की deduction कौन से case में मिलेगी?
Ans. - Section 80RRB की deduction अगर कोई resident individual जिसके पास कोई patent है और वह उस patent से income earn करता है royalty के form में तो उस income के लिए उसे section 80RRB में deduction मिल जाएगी, लेकिन इस section में deduction के लिए resident assessee First and True inventor होना चाहिये और patent Act में register होना चाहिये और यह registration 1-04-2003 या उसके बाद हुआ होना चाहिये.

Q.2 – Section 80RRB में First and true inventor का मतलब क्या होता है?
Ans. - First and true inventor का मतलब है जिस व्यक्ति ने first time और real senses मे कोई invention किया है, और इसमे वो व्यक्ति include नहीं होगा जो first time उस invention को India मे import करता है या वो व्यक्ति जो first time India मे इससे related communication receive करता है।

Q.3 - Section 80RRB की deduction के लिए कौन eligible है?
Ans. - Section 80RRB की deduction के लिए Resident individual जिसके पास patent है यहाँ पर co-owner को भी included किया गया है eligible है.

Q.4 - Section 80RRB में कितना deduction मिलेगा?
Ans. - अगर assessee की gross total income में royalty की income include हे तब Royalty से जो भी amount receive हुआ है उसके बराबर amount या Rs. 3,00,000 जो भी दोनों में से कम हो उतने का deduction मिलेगा.

Q.5 - Section 80RRB में deduction claim करने की क्या condition है?
Ans. – Conditions to claim deduction करने की निम्नलिखित conditions है, जो कुछ इस प्रकार है:-
• यह deduction claim करने के लिए assessee को जो, patent के लिए royalty या income pay कर रहा है उससे Form 10CCE लेना होगा, इसमें यह बताया जाता है की कितना amount pay करना है;
• अगर royalty income, India के बाहर earn की गयी है तो इस section में benefit claim करने के लिए जिस previous year में income earn की है उस previous year के end से 6 months के अन्दर convertible foreign exchange , Assesee द्वारा या उसके behalf पर वो amount India में लाना होगा या time limit जो RBI या किसी और authority ने जिसे इस act में authorise किया हैं उस time period मैं India मैं amount लाना होगा;
• यदि India के बाहर से किसी भी source से income earn की हे तब इस section के अन्दर deduction allowed नहीं होगा जब तक की Assesee के द्वारा return of income के साथ prescribed form ( form H ) में authority को declaration submit नहीं किया हो.

Q.6 – कौन से case में Section 80RRB की deduction नही मिलेगी?
Ans. – निम्नलिखित cases में Section 80RRB की deduction नही मिलेगी जो कुछ इस प्रकार है:-
• अगर assessee ने deduction इस section में claim कर ली है तो फिर वह same deduction किसी और section में claim नही कर सकता है;
• अगर patent किसी product के manufacture या sale में use हुआ हो और उससे income earn की गयी हे तो उस case में यह section applicable नही होगा;
• अगर patent किसी year में revoke हो जाता है या assessee का नाम patent register में से हटा दिया जाता है तो इस case में यह माना जाएगा की जो deduction assessee को दी गई है वो गलती से allow की है और उसे reassessment under section 155 के अनुसार rectify किया जाएगा.

Q.7 – Section 80RRB में royalty का क्या मतलब होता है?
Ans. – Royalty means patent के relation में जो भी consideration received हो रहा हे साथ ही इसमें lum sum amount received हो रहा है उसे भी include किया जाएगा लेकिन consideration जो capital gain head के अन्दर taxable है या जहाँ पर patent को patented process or patented article का commercial use किया जा रहा हे product को manufacture करने में , जिसके respect में consideration मिल रहा हे तो उसे royalty में include नहीं करेगे जैसे:-
• Patent के respect में सभी या किन्ही rights को transfer किया गया हे including the granting of a license; या
• Patent के काम करने या उसके उपयोग से related कोई information देना; या
• किसी पर Patent को उपयोग करने या बताई गई activity से related कोई service provide की जा रही है.

Q.8 – Section 80RRB में patentee का क्या मतलब है?
Ans. – Patentee means person जो invention का true and first inventor हे or patent act 1970 के अनुसार patent register में name entered है और यदि patent register में एक से अधिक person के नाम true and first inventor of invention के रूप में लिखे हैं तो उन्हें भी patent में include किया जाएगा.

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!