Q.1 - इस section को समझने के लिए और दूसरे कौन से sections या rules को refer करना होगा?
Ans. - इस section को समझने के लिए Income Tax Act, 1961 के Rule 9 और Fourth Schedule के Part-A के Rule 8 को refer कर सकते हैं.
Q.2 - Recognised provident fund में participate करने वाले employee के accumulated balance का taxation कैसे किया जाएगा?
Ans. - यदि recognised provident fund में participate करने वाले employee के accumulated balance को उसकी total income में include कर दिया जाता है और Fourth Schedule के Part-A का Rule 8 उसपर applicable नहीं है तो उस case में Assessing Officer Rule 9(1) के provisions के अनुसार सारे taxes का calculation कर सकता है, पर यदि recognised provident fund में participate करने वाले employee के accumulated balance को उसकी total income में include नहीं किया जाता है और Fourth Schedule के Part-A के Rule 8 के under वह payable हो जाता है तो उस case में Rule 9(2) के अनुसार super-tax का calculation किया जाएगा.