Q.1- यह section कौन सी income को taxable करता है?
Ans.-जहाँ trust या institution या University, education institute, hospital, या section 11 में referred trust या institution के behalf में anonymous donation के form में income received करता है तो ऐसे anonymous donation का 5% of total donation (including voluntary & anonymous donation); या Rs.1 लाख दोनों में से जो भी ज्यादा amount हो वो इस section में taxable होगा.
Q.2- इस section में rate of tax क्या होगा?
Ans. - इस section के लिए 30% की rate से tax charge किया जाएगा.
Q.3- Anonymous donation किसे कहा जाता है?
Ans. - Anonymous donation ऐसे voluntary contribution को बोलते है जहा पर trust या institution के द्वारा donor की identity का कोई record maintained नहीं किया गया है.
Q.4- कौनसे cases में यह section applicable नहीं होगा?
Ans. - Following cases में यह section applicable नहीं होगा:-
• कोई भी ऐसा trust या institution जिसका creation wholly religious purpose के लिए हुआ हो; या
• Charitable या religious trust या institution जिसको anonymous donation किसी specific direction के लिए receive हुआ है.
• इन पर anonymous donation के provision apply नहीं होंगे मतलब उनको ऐसे anonymous donation पर 30% tax pay नही करना हैं.