Law Legends

Banner

INCOME TAX ACT SECTION 133A POWER OF SURVEY

Q.1 – Section 133A में Income Tax Authority कौन से places पर survey कर सकती है?
Ans. - Section 133A में Income Tax Authority below mentioned places पर survey कर सकती है जैसे:
• उनको assign किए गए area की कोई place; या फिर
• और किसी व्यक्ति द्वारा occupy की गई उसके jurisdiction की कोई place; या फिर
• ऐसी कोई जगह, जिसके लिए ITO authorised है, income tax authority से जिसको वह area assigned है; या
• ऐसी place जिसको किसी ऐसे person ने occupy किया हुआ है जिसके respect ,में jurisdiction, Income Tax Authority के पास है;
• जहाँ पर business या profession या an activity for charitable purpose carry किया जा रहा है ,चाहे वह principal place of business or profession हो या न हो;
Q.2 – Section 133A में Income Tax Authority कौन से person से information collect कर सकती है?
Ans. - Section 133A में Income Tax Authority require कर सकती है किसी proprietor, trustee, employee or any other person से जो किसी भी manner में उसको attend करे और help करे:
• Books of account या other documents जो उस place पर available है उनको inspect करने में
• वहाँ मिलने वाले cash, stock or other valuable article or thing को check या verify करने मेंc) और कोई भी information जो उसको इस act के under proceedings से related लगता हो वो provide करने में.

Q.3 – Section 133A (1) survey कब किया जा सकता है?
Ans. - Section 133A (1) में यदि survey business या profession की place पर हो रहा है तो income Tax authority सिर्फ तब प्रवेश कर सकती है जब वो जगह business या profession के लिए open होगी, या किसी और place पर survey हो रहा है तो sunrise के बाद और sunset के पहले ही किया जा सकता हैं.

Q.4 – Assessee के TDS or TCS के payment को verify करने के लिए survey के क्या provision है?
Ans. - Chapter 17 की sub-heading B के provisions के under TDS या TCS किया गया है या नहीं ये verify करने के लिए income tax authority sub-section (1) के provisions को किसी भी तरह से affect किए बिना इस sub-section के under sunrise के बाद पर sunset के पहले उस जगह पर survey के लिए जा सकती है जहां business या profession किया जा रहा है और जहां books of account या कोई और documents रखे हुए हैं साथ ही उस जगह पर survey के लिए tax deductor या tax collector;

या कोई और व्यक्ति authority को attend करने के लिए मौजूद रह सकता है income tax authority को inspection के लिए जिन books of account या documents की ज़रूरत हो सकती है वो उन्हें provide करवा कर उस विषय के सम्बन्ध में authority को जो information चाहिए उन्हें वो बता कर ये survey की जगह वो हो सकती है जो उस area की सीमा में आती है जितना वहाँ की income tax authority को assign किया गया है या फिर वो area जो किसी income tax authority को area assign किया गया था और वो authority इस sub-section के under survey करने के लिए और किसी income tax authority को authorize करती है.

Q.5 – Power of income tax authority under section 133A?
Ans. - Power of income tax authority are:-
• Inspect किए गए books of account या documents पर ज़रूरत हो तो identification marks लगा सकते हैं और books की extracts या copy भी ले सकते हैं;
• Inspect किए गए books of account या documents को उतने समय के लिए custody में ले सकते हैं जितना ज़रूरी होगा और जो acts income tax authority नहीं कर सकती है वो कुछ इस प्रकार हैं:
• reasons को record किए बिना books of account या किसी भी documents को जब्त नहीं किया जा सकता है;
• Principal Chief Commissioner या Chief Commissioner या Principal Director General या Director General या Principal Commissioner या Commissioner या Principal Director या फिर Director की approval के बिना books of account या किसी भी document को 15 दिन से ज्यादा अपनी custody में नहीं रख सकते हैं;
• उनके द्वारा check या verify किए गए cash, stock या किसी मूल्यवान वस्तु की list बनानी होगी;
• यदि इस act के under proceedings के लिए अगर ज़रूरी है तो किसी भी व्यक्ति के statement record कर सकते हैं.
पर sub-section (2A) के under काम करने वाली Income Tax Authority clause (ia) या clause (ii) के under कोई action नहीं ले सकती है.
Q.6 – Income tax authority क्या नही कर सकती?
Ans. - इस section के under Income tax authority जिस जगह पर survey के लिए प्रवेश करती है वो वहाँ से किसी भी तरह से books of account या कोई और documents या cash, stock या कोई valuable item remove नहीं कर सकती है.
Q.7 – Function, ceremony या event में survey के क्या provision है?
Ans.- इस section जहाँ किसी भी function, ceremony या event में assessee द्वारा किये गए expenditure के nature या scale के relation में income tax authority का मानना है की ऐसा expenditure करना necessary है तो जिस assessee द्वारा expenditure incur किया गया है या authority के हिसाब से जिस व्यक्ति के पास उस expenditure के reference में information हो सकती है तो income tax authority उससे कभी भी ऐसे किसी function, ceremony या event के बाद इस act के under चल रही proceedings के relation में किसी भी विषय में information demand कर सकती है और उस assessee या किसी व्यक्ति द्वारा दिए गए statement को record करके इस act के under चल रही proceedings के लिए evidence के तौर पर उपयोग किया जा सकता है.

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!