Q.1 – Section 133B में Income Tax Authority कहाँ से information collect कर सकती है?
Ans. - Section 133B में Income Tax Authority इस act के अंतर्गत ऐसी कोई भी Information जो useful और relevant है इस act के अंतर्गत कार्यवाही करने के लिए उसे collect कि जा सकता इस तरह की Information को collect करने के लिए किसी Building या place जो उसके jurisdiction area मे आता हे उसमें entered हो सकता है या building or place जो किसी person के द्वारा occupied किया गया है जो उसके jurisdiction area में आता हे तो building or place में entered हो सकता हे. वह place जहाँ से business या profession को चलाया जा रहा है चाहे वो principal place है या नहीं.
Q.2 – Section 133B में Income Tax Authority कौन से person से information collect कर सकती है?
Ans. - Section 133B में proprietor, employee या other कोई person के द्वारा, उस information को officer को provide करना होगा और इस तरह की information collect करने में इन सभी को officer की मदद करना होगी.
Q.3 – Income Tax Authority कब business premise में enter कर सकती है?
Ans. - Income tax authority के द्वारा business working hour के दौरान किसी भी business premises में entered किया जा सकता है, income tax authority जो किसी business premises में entered करती है उस premise से books of account, other document, cash, stock, or अन्य किसी valuable article को उस place से remove नहीं किया जाएगा.
Q.4 – Income Tax Authority का क्या मतलब होता है?
Ans. - Income-tax authority means a Joint Commissioner, Assistant Director or Deputy Director or Assessing Officer, और इसमें Inspector of Income-tax जिसे authorised किया गया हो Assessing Officer के द्वारा include किया जाएगा.