Q.1 – क्या सभी rental income house property में taxable है?
Ans. – नहीं, अगर tenant को sub-letting से कोई rental income होती है तो वो income “other sources” या “business या profession” में taxable होगी और वो case to case पर depend करता है.
Q.2 – अगर rental income (composite rent) property और other assets से receive हो रही हो तो उसका tax treatment क्या होगा?
Ans. – अगर rental income separable है तो property के rent पर house property में tax लगेगा और other asset के rent पर “other sources” या “business या profession” में tax लगेगा, और अगर rental income inseparable है तो पूरी rental income पर “other sources” या “business या profession” में tax लगेगा.
Q.3 – अगर property का कुछ part self-occupied है और कुछ part let-out है उस case में tax treatment क्या होगा?
Ans. – Property का part जो self-occupied है उसको independent property consider करेंगे, और जो property का part जो let out है उसको भी independent property consider करेंगे.
Q.4 – अगर rental income (composite rent) property और charges for provision of services से प्राप्त हो रही है तो उसका tax treatment क्या होगा?
Ans. – हम Composite rent को bifurcate करेंगे property और charges for various services में साथ ही property के rent पर house property में tax लगेगा और charges for various services पर “other sources” या “business या profession” में tax लगेगा.
Q.5 – अगर shop से कोई rental income होती है तो उसका tax treatment क्या होगा?
Ans. – Shop से कोई rental income होती है तो ऐसे case में shop भी एक building ही है तो उस पर tax “Income from house property” में tax लगेगा.