Q.1 - Section 269SU कब applicable हुआ है?
Ans. - Section 269SU 1st January, 2020 से applicable हुआ है.
Q.2 - Section 269SU की applicability के लिए क्या provisions है?
Ans. - Business करने वाला ऐसा person जिसकी immediate preceding year में total sales, turnover या gross receipts की value Rs.50 Crore से ज़्यादा है वह Rule 119AA में बताए गए ऐसे electronic mode जिनसे अभी यह सुविधा दी जा रही है उनके अलावा किसी भी दूसरे electronic mode के माध्यम से payment accept करने की facility provide कर सकता है.
Q.3 - Rule 119AA में कौन-से mode of payment बताए गए हैं?
Ans. - Rule 119AA में निचे दिए गए mode of payments बताए गए हैं:-
• Debit Card powered by RuPay;
• Unified Payments Interface (UPI) (BHIM-UPI); और
• Unified Payments Interface Quick Response Code (UPI QR Code) (BHIM-UPI QR Code).
Q.4 - Section 269SU को comply नहीं करने पर क्या penal provisions है?
Ans. - Section 269SU के non-compliance के penal provisions Section 271DB में बताए गए हैं जिसके अनुसार यदि 269SU का compliance नहीं होता है तो उसके बाद जबतक failure continue होता है तबतक के लिए Rs.5,000/- per day के हिसाब से penalty लगाई जाएगी, लेकिन यदि वह person prove कर देता है कि failure किसी good and sufficient reason के चलते हुआ है तो उस case में penalty नहीं लगाई जाएगी.
Q.5 - क्या payment का सिर्फ एक mode जैसे UPI QR Code compliances को पूरा करने के लिए sufficient है?
Ans. - Rule 119AA की notification के अनुसार payment accept करने के लिए बताई गई तीनों facilities को provide करना ज़रूरी होगा.