Law Legends

Banner

INCOME TAX ACT SECTION 30 RENT, RATES, TAXES, REPAIRS AND INSURANCE FOR BUILDINGS

Q.1 -इस Section में deduction कब मिलेगी?
Ans. – इस section में deduction तभी मिलेगी जब ये expenses business में use की गई asset पर होंगे.

Q.2 – इस section में कोन से expenses की deduction मिलेगी?
Ans. - यहां rent, rates, taxes, repairs and insurance की deduction मिलेगी.

Q.3 – Rent की deduction किस किस को मिलेगी?
Ans. - Rent की deduction building owner को जो की assessee है उसको नही मिलेगी. अगर building business करने के लिए rent पर ली है तो जो rent pay करा है उसकी deduction मिलेगी.

Q.4 – Taxes और Insurance की deduction किसे मिलेगी?
Ans. - Taxes और Insurance की deduction building के owner और किरायेदार दोनो को मिलेगी जिसने भी Taxes और Insurance pay किया होगा.

Q.5 – Building के कौन कौन से Repair expenses की deduction मिलेगी?
Ans. - Current repair की deduction owner और किरायदार दोनों को मिलेगी. Capital Repair की deduction किसी को नही मिलेगी क्यूकि ये asset की value में add होता है.

Q.6- Current repair किसे कहते है?
Ans. - ऐसा कार्य जो मौजूदा संरचनाओं की सामान्य गिरावट को रोकने या उन्हें सामान्य कार्यात्मक अवस्था में बनाए रखने के लिए किया जाता है.

Q.7- Capital repair किसे कहते है?

Ans. - Capital repairs मतलब मरम्मत और रूपांतरण करना जिससे आर्थिक जीवन बड़े और उत्पादकता बड़े.

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!