Law Legends

Banner

INCOME TAX ACT SECTION 31 REPAIRS AND INSURANCE OF MACHINERY, PLANT AND FURNITURE

Q.1 -इस Section में deduction कब मिलेगी?
Ans. – इस section में deduction तभी मिलेगी जब ये expenses business में use की गई asset पर होगे.

Q.2 – इस section में कोन से expenses की deduction मिलेगी?
Ans. - यहां machinery, plant and furniture पर repairs and insurance Premium की deduction मिलेगी.

Q.3 – Repair और Insurance की deduction किसे मिलेगी?
Ans. - Repair और Insurance Premium की deduction building के owner और किरायेदार दोनो को मिलेगी जिसने भी Repair Expense और Insurance Premium pay किया होगा.

Q.4 – Building के कौन कौन से Repair expenses की deduction मिलेगी?
Ans. - Current repair की deduction owner और किरायदार दोनों को मिलेगी.Capital Repair की deduction किसी को नही मिलेगी क्यूकि ये asset की value में add होता है.

Q.5- Current repair किसे कहते है?
Ans. - ऐसा कार्य जो मौजूदा संरचनाओं की सामान्य गिरावट को रोकने या उन्हें सामान्य कार्यात्मक अवस्था में बनाए रखने के लिए किया जाता है.

Q.6- Capital repair किसे कहते है?
Ans. - Capital repairs मतलब मरम्मत और रूपांतरण करना जिससे आर्थिक जीवन बड़े और उत्पादकता बड़े.

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!