Law Legends

Banner

INCOME TAX ACT SECTION 41 PROFITS CHARGEABLE TO TAX

Q.1 - Successor in business से क्या sense है?
Ans. - एक company का दूसरी company से amalgamation होने पर, amalgamated company को successor कहा जाएगा; और Individual के case में यदि एक व्यक्ति के business या profession को कोई दूसरा व्यक्ति succeed करता है तो वह दूसरा व्यक्ति successor कहलाता है; यदि firm के business or profession कोई दूसरी firm succeed करती है तो वह दूसरी firm successor होती है; और demerger के case में resulting company को successor कहा जाता है.

Q.2 - Section 41 किस assessee पर applicable होगा?
Ans. - Section 41, दो type के assessee पर applicable होगा first mentioned person Successor of business. जिसके द्वारा incurred loss, expenditure या trading liability के respect में किसी year के assessment के लिए allowance or deduction दिया गया है और subsequently ऐसे liability का refund मिला है, या फिर liability का remission/cessation हुआ है .

Q.3 - Owned building, machinery, plant or furniture के sale/ discard/ demolish / Destroy करने के treatment को समझाईये?
Ans. - Assessee द्वारा owned building, machinery, plant or furniture जिसका use business purpose के लिए हुआ है जिस पर depreciation claim किया है उस asset को sale/ discard/ demolish / Destroy करने के treatment इस तरीके से होगा, कोई भी amount जिसमे scrap value भी include है asset को sale/ discard/ demolish करने पर receive हुआ है अगर वह amount WDV से ज्यादा है तो इस case में WDV से Cost तक का amount Business head में taxable होगा और जो amount Cost से अधिक है वह capital gain होगा और एसा capital gain हमेशा short term होगा उस previous year में जिसमे amount received हुआ है

Q.4 - Scientific research के लिए use होने वाली asset की sale के treatment कैसे होगा?
Ans. - ऐसी asset जो scientific research के capital nature के expenditure को represent करती है उसे बिना किसी दुसरे purpose के use किए sale किया जाता है और उसके sale की proceed section 35 के under total deduction के amount के साथ capital expenditure के amount को exceed करता है तो excess amount या capital expenditure दोनों में से जो भी कम है उसको business and profession head की income मान लेंगे उस previous year में जिसमे sale हुआ है.

Q.5 - Bad debt recovery के provisions क्या है?
Ans. - जहाँ bad debt या part of debt का deduction मिला है और बाद में उस bad debt या उसका कुछ part के respect में कोई amount recover होता है जो पहले allow किए गए deduction से ज्यदा है तो excess received amount को business and profession की income मान लेंगे और income tax में chargeable करेंगे उस previous year में जब receive हुआ है , भले ही जिस business के लिए deduction मिला था वो exist करे या नहीं करे .

Q.6 - Recovery of income जिसके respect में business close हो गया है तो क्या उससे related carry forward loss को setoff किया जा सकता है?
Ans. - हाँ , इस section में receivable income उस business से related है जो बंद हो गया है, और जिस previous year में business बंद हुआ है उसका कोई carry forward loss है तो जिस year में income receive हुई है उसे carry forward loss से set off कर देंगे पर carry forward loss speculative business का नहीं होना चाहिए.

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!