Q.1 - Section 42 की applicability बताइए?
Ans - कोई Assessee जो किसी भी mineral oils के extraction या production वाले business में engaged है और जिसके respect में Central Government ने किसी person के साथ association या participation के लिए agreement किया है. ऐसे सारे assessee को section 42 की applicability आएगी.
Q.2 - Amalgamating या demerged company के case में section 42 के provision किस तरीके से apply होंगे?
Ans - Amalgamating या demerged company के case में इस sub-section के provision वहाँ apply नहीं होगा जहां amalgamation या demerger की scheme के चलते amalgamating या demerged company-amalgamated या resulting company को अपना business sale या transfer कर देती है और amalgamated या resulting company पर इस sub-section के provision उस तरह apply किए जाएँगे जैसे amalgamating या demerged company पर किए जाते हैं यदि उन्होंने business या interest transfer नहीं किया होता.