Q.1 - Section 44BBA में कौन से assessee cover होते है?
Ans - यहाँ Non Resident जो aircraft के operations के business में involved है ऐसे सारे assessee cover होंगे.
Q.2 - क्या section 44BBA Non-resident Individual पर भी applicable होगा?
Ans - जी, हाँ बिलकुल यहाँ Non Resident Individual को भी cover करेंगे जो aircraft के operation carryout कर रहे हैं क्योंकि यह section non-resident पर applicable होगा weather Corporate or Non Corporate.
Q.3 - Section 44BBA में कौन से rate से income declare करना होता है?
Ans - यह aircraft business से होने वाली aggregate receipt पर minimum 5% से income declare करना होता है.
Q.4 - Aggregate receipt में कौन से specified sum को include किया जाएगा?
Ans - India में किसी भी port/place पर या port/place से passenger, livestock, mail या goods की ढुलाई के कारण कोई भी amount paid या payable है; Passenger, livestock, mail India के बाहर किसी port/place पर या port/place से भेजे गए goods की ढुलाई के कारण India में amount received या deemed to be received; ऐसे सारे specified amount को include किया जाएगा.