Q.1 - Section 44BBB में कौन से assessee cover होते है?
Ans. – यहाँ, Non Resident जो plant and machinery को mineral oils के extraction या फिर production के लिए hire या फिर use business में involved है ऐसे सारे assessee cover होंगे.
Q.2 - क्या यह section mandatory है?
Ans. – नहीं, यह बिलकुल ज़रूरी नहीं है की ऐसी foreign company जो specified business में involved है को section 44BBB में income Declare करना क्योंकि यदि company in condition को comply करे तो normal provision के अंदर income declare कर सकती है:-
• Maintain books of Accounts u/s 44AA;
• Get Audited u/s 44AB;
• Furnish Report to department.
Q.3 - Section 44BBB में कौन से rate से income declare करना है?
Ans. - Section 44BBB में minimum 10% से income declare करना होता है.