Q.1 – क्या goodwill को depreciable asset माना जाएगा?
Ans. – Finance act 2021 के under business की Goodwill को depreciable asset नहीं माना जाएगा.
Q.2 – Short term Capital Asset किसे कहते है?
Ans. – अगर किसी capital asset का holding period 36 months से कम है तो उसे short term capital asset कहा जाएगा.
Q.3 – Block of asset का क्या मतलब है?
Ans. – Block of asset मतलब group of asset की तरह जो class of asset के समूह में fall हो रहे है इनमे शामिल है:-
• Tangible asset जैसे की building machinery furniture आदि;
• Intangible asset जैसे की patent, know how, copyright, franchise goodwill को include नहीं किया जाएगा.
जिन सभी के respect में same rate से depreciation prescribed किया गया है.
Q.4 – क्या block of asset की WDV negative हो सकती है?
Ans. – Block of asset की WDV nil हो सकती है negative नहीं हो सकती.
Q.5 – क्या होगा अगर Net sale consideration block of asset की WDV से कम है तो?
Ans. - अगर Net sale consideration block of asset की WDV से कम है और WDV NIL है तो asset के transfer पर कोई capital gain नहीं होगा. Business block पर normal depreciation charge कर सकता है.