Law Legends

Banner

INCOME TAX ACT SECTION 58 AMOUNTS NOT DEDUCTIBLE

Q.1 - इस section को समझने के लिए और दूसरे कौन से sections या rules को refer करना होगा?
Ans. - इस section को समझने के लिए Income Tax Act, 1961 के Section 40, 40A (12), 44D, 57 को refer कर सकते हैं.

Q.2 - ‘Income from other sources’ के head में income compute करते वक्त कौन से amount की deduction allow नहीं की जाएगी?
Ans. - ‘Income from other sources’ के head में income compute करते वक्त आगे बताए गए expenses की deduction allow नहीं की जाएगी:
Assessee के case में:
• उसके personal expenses को allow नहीं किया जाएगा;
• Section 40A (12) में refer किए गए expenditure;
• India के बाहर pay किए जाने वाला इस act के under chargeable interest का वो amount जिस पर Chapter XVII-B के under tax pay या deduct नहीं किया गया है;
• Salaries head में charge किए जाने वाला ऐसा payment जिसका payment India के बाहर किया जाएगा और अन्यथा उसपर Chapter XVII-B के under tax pay या deduct ना कर दिया गया हो

Q.3 - Section 40A की applicability क्या होगी?
Ans. - PGBP head में income compute करते वक्त जिस तरह से Section 40A (Expenses or payments not deductible in certain circumstances) के provisions को apply किया जाता है ठीक उसी प्रकार Income from other sources में chargeable income का calculation करते वक्त Section 40A को apply किया जाएगा.

Q.4 - अगर assessee कोई foreign company है तो उसकी income कैसे assess की जाएगी?
Ans. - यदि foreign company assessee है तो उस case में PGBP head में chargeable income compute करते वक्त Section 44D के provisions जिस तरह से apply किए जाते हैं उसी तरह से Income from other sources के computation पर apply किए जाएंगे.

Q.5 - किस प्रकार की income के लिए कोई deduction allow नहीं की जाएगी?
Ans. - Lotteries, crossword puzzles, horse race या कोई और race, card games या इस तरह के कोई games और gambling या betting से जीतने पर receive होने वाली income के computation पर उससे related expenditures या allowances का deduction allow नहीं किया जाएगा. लेकिन horse race में use किए जाने वाले horse के owner को उनके maintenance के लिए किए गए expenditure के लिए यह rule apply नहीं होगा.

Q.6 - Horse race मतलब क्या होता है?
Ans. - Horse race मतलब ऐसी race जिसके लिए wagering या betting lawfully की जा सकती है.

error: Content is protected !!
Open chat
Raise A Query
Hello 👋
Can we help you?



    Please Subscribe from Law Legends Application
    and download the App from

    Thanks For Visiting Us!