Q.1 - इस section को समझने के लिए और दूसरे कौन से sections या rules को refer करना होगा?
Ans. - इस section को समझने के लिए Income Tax Act, 1961 के Section 61 को refer कर सकते हैं.
Q.2 - Section 61 के provisions कब apply नहीं होंगे?
Ans. - जिन transfers के respect में किसी person को arise होने वाली income पर Section 61 के provisions apply नहीं होंगे वो आगे बताए गए हैं:
• वो transfer जो ऐसी trust के तौर पर किए गए हैं जिसे beneficiary की lifetime में revoke नहीं किया जा सकता है और दूसरे किसी transfer के case में जो transferee के lifetime में revocable नहीं है
• ऐसे transfer जो 1st April, 1961 के पहले किए गए हैं और जिन्हें 6 साल से ज्यादा period के लिए revoke नहीं किया जा सकता है.
Q.3 - Transfer को irrevocable कब माना जाएगा?
Ans. - किसी भी transfer को तब irrevocable माना जाएगा जब transferor को किसी भी case में उस transfer की income से कोई भी direct या indirect benefit ना हो रहा हो.
Q.4 - Transfer को revoke करने का power आने पर क्या होगा?
Ans. - Transfer को revoke करने का power आते ही उस transfer से होने वाली income को transferor की total income में include करके उसपर income tax charge कर दिया जाएगा.