Q.1 - इस section को समझने के लिए और दूसरे कौन से sections या rules को refer करना होगा?
Ans. - इस section को समझने के लिए Income Tax Act, 1961 के Section 27(i) और Chapter XVII-D को refer कर सकते हैं.
Q.2 - Income की clubbing करने के बाद Assessing Officer द्वारा issue किए गए demand notice के लिए कौन liable होगा?
Ans. - यदि Section 27(i) के provisions के चलते firm की membership या asset से assessee के अलावा किसी person को income receive होती है और उसे assessee की total income में club कर दिया जाता है तो उस case में Assessing Officer द्वारा demand notice serve किए जाने पर वह person liable होगा जिसके नाम पर वह asset है या फिर जो उस firm का member है.
Q.3 - Demand notice issue होने पर क्या liability होती है?
Ans. - Assets के actual owner और firm के member को demand notice serve होने पर उसे assessee पर levy की गई tax की liability को pay करना होगा जो उसकी total income में include की गई income से related है और साथ ही उस पर Chapter XVII-D के provisions apply किए जाएंगे.
Q.4 - जिस asset से सम्बंधित income को club किया गया है यदि वह एक से ज्यादा person द्वारा own की गई है तो liable कौन होगा?
Ans. - यदि एक से ज्यादा person उस asset को jointly own करते हैं तो उस case में उन सभी को उस asset से related tax का payment jointly and severally करना होगा.