Q.1 - Unexplained investments किसे कहा जाता है?
Ans. - यदि किसी assessment year में assessee कोई ऐसे investment करता है जो उसके द्वारा books में record नहीं किये गए हैं या फिर assessee ऐसे investment के source और nature के बारे में कोई explanation नहीं दे पाता है या उसके द्वारा दिए गए explanation से assessing officer satisfied नहीं होता है तो ऐसे amount को Unexplained Investment कहा जाता है.
Q.2 - Investment को prove करने की जिम्मेदारी किस पर होती है?
Ans. - Concerned investment के respect में investment prove करने का initial burden assessee पर होता है इसलिए investment के respect में relevant explanation (proof के साथ) पेश करना assessee की duty है साथ ही Assessing Officer को इसका assessment करने का right होता है जो ये देखता है कि assessee ने जो explanation दी है वो acceptable है या नहीं.
Q.3 - क्या Maintenance of Books of Accounts compulsory है?
Ans. - नहीं, इस section के under Maintenance of Books of Accounts compulsory नहीं है क्योकि इस section में word “if any” use किया गया है.