Q.1 – Carry forward क्या होता है?
Ans. - किसी particular year में अगर profit या income से loss set-off नहीं हो पाता है तो बचे loss को आगे के years में हुए profit और income से set-off करने के लिए अगले साल में ले जाया जाता है जिसे carry forward कहते हैं.
Q.2 – क्या एक head के Carry forward loss को दूसरे head की income से set-off किया जा सकता है?
Ans. – नहीं, carry forward loss का inter-head set-off allowed नहीं है, मतलब सिर्फ intra-head set-off होगा.
Q.3 – Section 72AB में किस बारे में बताया गया है?
Ans. - यह section Cooperative banks के business reorganization में accumulated loss और unabsorbed depreciation allowance किस तरह से set-off या carry forward किये जाएँगे इस बारे में बताता है.
Q.4 – Cooperative banks के business reorganization से क्या मतलब है?
Ans. – Cooperative banks के business reorganization से मतलब है किसी cooperative bank का amalgamation या demerger या primary cooperative bank का conversion.
Q.5 - जहां previous year के दौरान amalgamation हुआ है तब successor cooperative बैंक द्वारा, predecessor cooperative bank के accumulated losses और unabsorbed depreciation को किस तरह से set-off किया जाएगा?
Ans. - ऐसे case में जहां previous year के दौरान amalgamation हुआ है तब successor cooperative बैंक द्वारा, predecessor cooperative bank के accumulated losses और unabsorbed depreciation को इस तरह से set-off किया जाएगा जैसे कि amalgamation नहीं हुआ था, और इस act में loss और depreciation allowance को set-off & carry forward से related सभी provisions बताये गए तरीके से apply होंगे.
Q.6 – इस section में set-off and carried forward का benefit avail करने के लिए क्या कोई condition fulfil करना है?
Ans. – हाँ, following condition को fulfil करना होगा:-
Q.7 – In Co-operative banks के business reorganization में resulting company को accumulated loss और unabsorbed depreciation कितना set-off होगा?
Ans. - Accumulated loss या unabsorbed depreciation के set-off का amount इस तरह से calculate किया जाएगा:-
Q.8 –इस section में बताई गई condition किसी previous year में fulfil नहीं होगी तो क्या implication होगा?
Ans. – अगर Section 72A में बताई गई condition fulfil नहीं होती है तो Successor co-operative bank को जो accumulated loss और unabsorbed depreciation का set-off मिला था वो उस previous year में income माना जायेगा जहा condition fulfil नहीं हुई है और उस income पर tax charge होगा.