Q.1 – Carry forward क्या होता है?
Ans. - किसी particular year में अगर profit या income से loss set-off नहीं हो पाता है तो बचे loss को आगे के years में हुए profit और income से set-off करने के लिए अगले साल में ले जाया जाता है जिसे carry forward कहते हैं.
Q.2 – क्या एक head के Carry forward loss को दूसरे head की income से set-off किया जा सकता है?
Ans. – नहीं, carry forward loss का inter-head set-off allowed नहीं है. मतलब सिर्फ intra-head set-off होगा.
Q.3 – अगर Assesee को horse race owning and maintaining activities से loss होता है तो वो कैसे set-off and carried forward होगा?
Ans. - अगर assessee horse race का owner है जिसको वो horse racing के लिए maintain करता और assessee को किसी assessment year में horse के owing and maintenance की activity में कोई loss होता है तो वह loss सिर्फ horse racing की income से ही set-off होगा; और अगर पूरा loss set-off नहीं हो पता है तो बचे हुए loss को आगे के assessment year में carried forward कर दिया जाएगा.
Q.4 – यह loss कितने साल तक carried forward कर सकते हैं?
Ans. –जिस year में loss incur हुआ है वहा से immediately succeeding 4 assessment year के लिए carried forward कर सकते हैं.
Q.5 - किसी assessee ले लिए horse race को own and maintain करने की activity से हुये loss का क्या मतलब है?
Ans. - किसी assessee ले लिए horse race को own and maintain करने की activity से हुआ loss means:-
• जहाँ कोई stake money की income assessee को नहीं हुई है तो loss सिर्फ revenue expenditure होगा जो horse को own and maintain करने के लिए खर्च हो रहा है;
• जहाँ assessee को stake money की income हुई हो तो loss calculate होगा amount of income of stake money minus revenue expenditure जो horse को own and maintain करने के लिए खर्च हो रहा है.
Q.6 – Income by stake money का क्या मतलब है?
Ans. – Income by stake money means horse owner को receive हुआ prize money का gross amount जो horse के first या second या किसी और position में आने के कारन मिला है.
Q.7 - क्या capital loss का carried forward और set-off avail करने के लिए return timely file करना compulsory है?
Ans. – हाँ, capital loss का carried forward और set-off avail करने के लिए return timely file करना compulsory है
Q.8 – Horse race से क्या मतलब है?
Ans. – Horse race means ऐसा horse race जिसमे wagering या betting lawfully की जा सकती है.