Q.1 – Section 80CCC में कौन से funds में contribution करने पर deduction मिलेगी?
Ans. – Any annuity plan of Life Insurance Corporation of India or कोई other insurer जो pension receive कर रहा है जो funds under sec 10 (23AAB) में specified है.
Q.2 – Section 80CCC में कितनी deduction मिलेगी?
Ans. – जितना amount paid or deposited (exclude interest और bonus accrued or credited to assessee account) पर ये 1 लाख 50 हज़ार रूपए से ज्यादा नही होना चाहिये.
Q.3 – Annuity plan को surrender करने पर tax treatment क्या होगा?
Ans. - यदि assessee या उसके nominee को deposit किया गया amount Interest या bonus के साथ, annuity plan को complete या partly surrender करने पर received होता है या pension के रूप में मिलता है. तो जिस previous year में annuity plan को surrender किया गया है या pension receive हुई है उस year में deemed income मानी जाएगी.
Q.4 – Section 80CCC की deduction कौन से assesse को मिलेगी?
Ans. – Section 80CCC की deduction केवल individual को मिलती है.