Q.1 – Section 80QQB की deduction कौन से case में मिलेगी?
Ans. - Section 80QQB की deduction in respect of royalty income of authors of certain books other than text-books के बारे में बात करता है, जिसके अनुसार अगर कोई Indian resident author जिसमे joint author included है royalty receive करता है तो वह उस royalty income में से deduction के लिए इस section में eligible है. यदि author profession की वजह से income earn कर रहा हो, या किसी assignment या grant के रूप में कोई lump sum amount receive कर रहा हो जिसमे author का books के copyright में कोई interest है और यह interest literary, artistic or scientific nature से related हो जिसमें lump sum amount में non-refundable advance amount भी include किया जाएगा.
Q.2 – Section 80QQB की deduction का Eligible amount कैसे calculate करेंगे?
Ans. - Section 80QQB की deduction below mentioned amount इतनी मिलेगी:-
• पहला case lump sum amount receive होने का जिसमे जितना amount receive हो रहा है उस पूरे amount का Deduction मिल जाएगा; और
• दुसरे case में जो books sale करी है उनका 15% या तीन लाख, दोनों में से जो भी कम हो.
Q.3 - Section 80QQB की deduction लेने की क्या condition है?
Ans. - Section 80QQB में deduction के लिए following conditions को fulfil करना जरुरी होगा जैसे:-
• यह deduction claim करने के लिए assessee को जो royalty pay कर रहा है उससे Form 10CCD लेना होगा जिसमे यह बताया जाता है की कितना amount pay करना है और इस section में जो books allow है उन्ही के लिए यह amount है या नही;
• अगर royalty income, India के बाहर earn की गयी है तो इस section में benefit claim करने के लिए assessee को वो amount 6 months में या जो time limit RBI या कोई और authority जिसे इस act में authorize कर रखा हो, ने allow करा है उतने time limit में India में लाना होगा;
इस purpose के लिए उसे Form 10H foreign remittance submit करना होगा
• अगर assessee ने deduction इस section में claim कर लिया है तो फिर वह same deduction किसी और section में नही कर सकता है.