Q.1 – Section 80U की deduction कौन से case में मिलेगी?
Ans. - Assessee person with disability है और उसके पास medical authority का certificate है की वह person with disability है तो उसे deduction इस section मे मिल जायेगी।
इस section मे deduction flat amount के basis पर मिलेगी इसका मतलब है assessee के actual amount of expenses से कोई मतलब नहीं है.
Q.2 – Section 80U की deduction कौन से assessee को मिलेगी?
Ans. - Taxpayer resident individual होना चाहिए और deduction स्वयं के लिए ले रहा हो.
Q.3 - Section 80U की deduction को claim करने के लिए कौन सी condition fulfill करना है?
Ans. – Conditions to claim deduction:-
• वह कम से कम 40% disability से suffer कर रहा हो और
• Disability recognized medical authority के द्वारा certify होनी चाहिए
Q.4 – Section 80U में disability का क्या मतलब है?
Ans. – Disability मतलब Person with disability Act, 1995 से लिया गया है उसके अनुसार disability मे-
• Blindness;
• Low vision;
• Hearing impairment;
• Mental illness (Mental disorder ) इत्यादि शामिल है
Q.5 – Section 80U में Medical authority का क्या मतलब होता है?
Ans. – Medical authority का मतलब Person with disability Act, 1965 मे बताया गया है उसके अनुसार Medical authority का मतलब है-कोई भी hospital (government hospital) या institution(government institution) जो appropriate government ने notify किया है.
Q.6 – Section 80U में deduction claim करने कौन से assessee को कौन से person से certificate of disability लेना है?
Ans. – Section 80U मे deduction claim करने के लिए assessee के पास person with disability का certificate होना जरूरी है जो medical practitioner से लिया गया हो.
Q.7 – Section 80U में Medical practitioner का क्या मतलब होता है?
Ans. – Medical practitioner मे include है:-
• A neurologist with a Doctor of Medicine (MD) degree in Neurology.
• A Pediatric Neurologist for children having a degree equivalent to neurologist in MD.
• A Civil Surgeon or a Chief Medical Officer (CMO) from any Government hospital.
Q.8 – Section 80U में कितनी deduction मिलेगी?
Ans. – Amount of deduction: - इस section में Taxpayer flat deduction के लिए eligible है irrespective of actual expenses.
• यदि assessee person with disability है तो Flat Rs.75 हजार का deduction allow होगा; or
• यदि assessee person with severe disability है तो Flat Rs.1 लाख 25 हजार का deduction allow होगा.
Q.9 – Section 80U में severe disability का क्या मतलब है?
Ans. – Section 80U मे severe disability का मतलब है 80% या उससे ज्यादा की disability.
Q.10 – Section 80U मे deduction कैसे claim की जा सकती है?
Ans. – Section 80U मे assessee को deduction claim करने के लिए हर return of income के साथ certificate of disability Form 10-IA attach करना होगा.Certificate of disability medical authority के द्वारा issue किया जाना चाहिए.
Q.11 – Section 80U मे deduction किस case में claim नही कर सकते है?
Ans. – Section 80U मे deduction below mentioned cases में नही मिलेगी:
• अगर certificate मे कोई expiry period specify है और वह period expire हो गया हो तो deduction allow नहीं होगी, लेकिन अगर reassessment हो गया हो और certificate का period extent किया हो तो deduction मिल जाएगी;
• अगर किसी assessee के relative ने assessee का deduction 80DD मे claim कर ली है तो assessee खुद 80U मे deduction claim नहीं कर पाएगा.