Q.1 - यह section किस पर applicable है?
Ans. - यह section उस individual assessee पर applicable है जो India का resident है.
Q.2 - इस section के under deduction कब allow की जाएगी?
Ans. - ऐसा individual assessee जो India का resident है उसे Section 87A के under deduction तब ही allow की जाएगी जब उस assessment year में उसकी total income की value Five Hundred Thousand Rupees (Rs. 5,00,000) से ज़यादा नहीं होगी.
Q.3 - Section 87A में कितने amount की deduction allow की जा सकती है?
Ans. - एक Indian resident individual assessee जिसकी किसी assessment year में total income की value 5 lakh रूपए से ज्यादा नहीं है उसे इस section के under उसकी total income से related income tax की value का 100% या फिर Twelve Thousand and Five Hundred Rupees (Rs.12,500), इनमें से जो भी कम होगा, उतने value की deduction allow [Rebate] की जाएगी.